17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में प्रसिद्ध बूढानाथ मंदिर के पास बम मिलने से सनसनी, बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया

भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र के बूढानाथ मंदिर के पास शिवांश विवाह भवन के गेट पर से बम बरामद किया गया है. बम की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची है.

भागलपुर जिला के जोगसर थाना क्षेत्र के बूढ़ानाथ मोहल्ला स्थित एक विवाह भवन के नीचे बम मिलने से सोमवार सुबह सनसनी फ़ैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थल को सील कर इस बात की सूचना वरीय अधिकारियों को दी.

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड टीम ने इलाके में और भी बम रखे रहने की आशंका पर मुआयना किया. उधर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर मुंगेर से बम निरोधक दस्ता को भी बुलाया गया है.

मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि बम जैसा दिखने वाला एक सामान शिवांश विवाह भवन के नीचे बंद दुकान के सामने मिला है. पुलिस ने फिलहाल इलाके को सील कर दिया है. लोगों को उक्त स्थल से दूर रखने की कवायद चल रही है. सुबह का समय होने की वजह से दुकानें अभी बंद थी.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें