26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 6 जुलाई को, कराई जाएगी वीडियोग्राफी

बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए नोडल ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने तैयारी पूरी कर ली है. साथ ही परीक्षा के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किया जा चुका है. बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 6 जुलाई को होनी है.

नोडल विश्वविद्यालय दरभंगा के बैनर तले दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी-बीएड) छह जुलाई को होगी. परीक्षा सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक होगी. बीएड परीक्षा को लेकर टीएमबीयू के बनाये गये नोडल पदाधिकारी सह रजिस्ट्रार डॉ निरंजन प्रसाद यादव ने बताया कि केंद्रों पर प्रवेश करने वाले छात्रों की वीडियोग्राफी होगी. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

28 परीक्षा केंद्र बनाये गये

टीएमबीयू के तहत कुल 28 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसमें 16 महिलाओं के लिए व 12 पुरुषों के लिए केंद्र बनाया गया है. कुल 13250 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इसमें 7162 महिला व 6088 पुरुष हैं. अभ्यर्थी सुबह नौ बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंच जाये. उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है.

केंद्रों पर 10: 50 के बाद छात्रों को नहीं मिलेगी इंट्री

टीएमबीयू के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि केंद्रों में सुबह 10.50 के बाद परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा. इसे लेकर नोडल विवि दरभंगा ने पहले ही दिशा-निर्देश जारी किया गया है. परीक्षार्थी को प्रवेश-पत्र एवं फोटो पहचान-पत्र के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी.

परीक्षार्थी की भौतिक रूप से होगी जांच

परीक्षा केंद्र या हॉल में प्रवेश से पूर्व केंद्राधीक्षक, प्रत्येक परीक्षार्थी का भौतिक रूप से जांच कर यह सुनिश्चित करेंगे, कि उनके पास किसी भी प्रकार की लिखित सामग्री, प्रवेश-पत्र पर कोई लेख, सादा कागज, क्लिपबोर्ड, स्लाइड रूल, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ उपकरण, डिजिटल डायरी या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं है. परीक्षा समाप्त होने तक परीक्षार्थी अपना सीट छोड़कर बाहर नहीं निकलेंगे. परीक्षा के बाद प्रश्न-पुस्तिका एवं ओएमआर की दूसरी प्रति परीक्षार्थी अपने साथ ले जा सकेंगे.

Also Read: मधुबनी में अधवारा समूह की नदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव, बाढ़ की सम्भावना से सहमे लोग
विवि में आब्जर्वर व उड़न दस्ता की बैठक आज

नोडल पदाधिकारी डॉ यादव ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए आब्जर्वर व उड़न दस्ता की सोमवार को सीनेट हॉल में बैठक होगी. इसमें नोडल विवि से परीक्षा को लेकर मिले दिशा-निर्देश पर विस्तार से चर्चा की जायेगी. केंद्रों पर समय से पहुंचने आदि पर विचार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें