12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Corona: भागलपुर में 2 और डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, 49 एक्टिव केस, इन मोहल्लों में संक्रमण की दस्तक…

भागलपुर में कोरोना ने फिर से पांव पसारना शुरू कर दिया है. रविवार के बाद सोमवार को भी स्वास्थ्य महकमे में संक्रमण की दस्तक है. जिले में दो डॉक्टर समेत नौ लोग कोरोना पॉजिटिव मिले. इससे पहले रविवार को भी शिशु रोग विशेषज्ञ, लैब टेक्नीशियन सहित जिले में 11 कोरोना संक्रमित मिले

Bhagalpur Corona Update: भागलपुर जिले में सोमवार को दो चिकित्सक समेत कुल नौ लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो गये. दोनों चिकित्सक जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के विभिन्न विभाग में तैनात हैं. इसके अलावा अस्पताल में तैनात डाटा ऑपरेटर भी संक्रमण का शिकार हो गये हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ कर 29070 हो गयी है. जिले में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 49 हो गयी है. जबकि चार लोग सोमवार को कोरोना से ठीक भी हुए हैं. वहीं जिले में कोरोना रिकवरी रेट 98.45 प्रतिशत है.

जेएलएनएमसीएच के दो डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव

जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के टीबी एंड चेस्ट विभाग में कार्यरत 30 साल के जूनियर रेजिडेंट कोरोना संक्रमण का शिकार हो गये हैं. इनके अलावा अस्पताल के इंटर्न 25 साल के जूनियर डॉक्टर भी संक्रमण का शिकार हो गये हैं. चिकित्सक के अलावा यहां कार्यरत 35 साल के डाटा ऑपरेटर संक्रमण का शिकार हो गये हैं. चिकित्सक के बारे में कहा जा रहा है कि अस्पताल में कार्य के दौरान ये संक्रमण का शिकार मरीज से हो गये है.

रविवार को शिशु रोग विशेषज्ञ समेत 11 नये कोरोना संक्रमित मिले

रविवार को जिले में 11 लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हो गये थे. संक्रमित लोगों में चार साल का बच्चा के साथ 70 वर्षीय शिशु रोग विशेषज्ञ भी शामिल थे. यह चिकित्सक शहरी क्षेत्र में अपना निजी नर्सिंग होम का संचालन करते है. वहीं रविवार को ही मिले मामलों में नवगछिया के एक अस्पताल में कार्यरत 36 साल की महिला लैब टेक्नीशियन भी कोरोना पॉजिटिव पाइ गयी थी.

Also Read: बिहार में मिले कोरोना के 133 नये संक्रमित, बायोमीट्रिक हाजिरी पर रोक 12 जुलाई तक बढ़ायी गयी
सोमवार को यहां मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज

सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा ने बताया कि सोमवार को मिले नये मामलें में जगदीशपुर कनकैथी निवासी 75 साल के बुजुर्ग, आदमपुर में रहने वाली 38 साल की युवती, अलीगंज गंगटी रोड भैरोपुर निवासी 38 साल की युवती, सन्हौला धुआबे में रहने वाले 40 साल के युवक, बिहपुर के गौरीपुर निवासी 35 वर्षीय युवक, शाहजंगी में रहने वाले 14 साल के किशोर कोरोना संक्रमण का शिकार हो गये हैं.

बिहार में कोरोना के मामले

बिहार में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. बता दें कि सोमवार को पिछले 24 घंटे में 133 नये कोरोना मरीज मिले हैं जिनमें 80 पॉजिटिव पटना के हैं. पूरे राज्य में कोरोना के 774 एक्टिव केस अभी हैं.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें