18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Corona: भागलपुर में 12 नये कोरोना मरीज और मिले, विशेष टीकाकरण अभियान में लें वैक्सीन का डोज

भागलपुर में 12 नये कोरोना संक्रमित और पाये गये है. जिले में चार भागलपुर के शहरी क्षेत्र के तो सात पॉजिटिव ग्रामीण इलाके के हैं.मुंदीचक की 35 साल की महिला और उसके 12 साल के बेटे व पांच साल की बेटी कोरोना संक्रमित है.

भागलपुर में कोरोना संक्रमित मरीज मिलना थमा नहीं है. पांच साल का बच्चा समेत जिले में मंगलवार को हुई कोरोना जांच में 12 लोग संक्रमण का शिकार पाये गये. इनमें से एक मुंगेर का, तो चार भागलपुर के शहरी क्षेत्र के हैं. सात पॉजिटिव ग्रामीण इलाके के हैं.

मुंदीचक में मां, बेटी व बेटा पॉजिटिव

सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा ने बताया मुंदीचक की 35 साल की महिला और उसके 12 साल के बेटे व पांच साल की बेटी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गयी है. महिला अपने पांच साल की बेटी का आधार कार्ड बनवाने पटना गयी थी. वापस आयी, तो पहले बेटी को कोरोना का लक्षण दिखा. जांच में वह पॉजिटिव पायी गयी, जिसके बाद दो लोग और संक्रमण का शिकार हो गये. भीखनपुर में 60 साल के बुजुर्ग संक्रमण का शिकार हो गये. मुंगेर गुलालपुर का 35 साल का युवक संक्रमण का शिकार हो गया.

नर्सिंग छात्रा समेत कहलगांव में पांच पॉजिटिव

कहलगांव में नर्सिंग छात्रा समेत पांच लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो गये हैं . रंगरा व सुलतानगंज में एक-एक कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. एएनएम ट्रेनिंग स्कूल कहलगांव में नर्सिंग की 21 साल की छात्रा, कहलगांव प्रखंड के प्रशस्तडीह गांव का 40 साल का युवक, सीआइएसएफ कॉलोनी का 43 साल का युवक, सादीपुर गांव का 18 साल का युवक व श्यामपुर गांव की 69 साल की महिला संक्रमण का शिकार हो गयी है. रंगरा प्रखंड के भवानीपुर गांव की 20 साल की युवती और सुलतानगंज प्रखंड के अकबरनगर के 40 साल की महिला पॉजिटिव हो गयी है.

Also Read: Sawan: तीन नदियों के मुहाने पर बसा बिहार का अशोकधाम, देवघर जाने के क्रम में कांवरियों का बनता है पड़ाव
21 जुलाई को विशेष कोरोना टीकाकरण

कोरोना संक्रमित होने के बाद भी लोग गंभीर नहीं हो, इसके लिए कोरोना टीकाकरण अति आवश्यक है. ऐसे में विभाग अब जिले में रहने वाले प्रत्येक लोगों को कोरोना वैक्सीन का डोज देने की तैयारी में लग गया है. इसके लेकर 21 जुलाई को विभाग विशेष कोरोना टीकाकरण अभियान आरंभ करने जा रहा है. इसमें आशा समेत सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सक्रिय रूप से कार्य करने का आदेश विभाग की ओर से जारी किया गया है. वहीं विभाग इस अभियान में 78 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा है. इसमें सभी प्रखंड और शहरी क्षेत्र शामिल है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें