13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: भागलपुर के बरारी श्मशान घाट पर अब 500 रुपये में दाह संस्कार, नये रेट का नियम लागू

भागलपुर के बरारी श्मशान घाट पर शवों के दाह संस्कार के लिए के लिए नगर निगम प्रशासन ने रेट तय कर दिया है. बुधवार से यह लागू हो गया है. घाट राजाओं के मोबाइल नंबर भी श्मशान घाट पर उपलब्ध रहेंगे.

Bihar News: भागलपुर के बरारी श्मशान घाट पर शवों के दाह संस्कार के लिए नगर निगम प्रशासन ने रेट तय कर दिया है. सामान्य वर्ग के लोगों से प्रति शव एक हजार एक सौ रुपये व बीपीएल के लिए 500रु का निर्धारित किया गया है. और विधुत शवदागृह में दाह-संस्कार करने के लिये पांच सौ रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है.

बुधवार से दाह संस्कार का नया दर संबंधी नियम लागू

बुधवार से दाह संस्कार का नया दर संबंधी नियम लागू हो जायेगा. रेट का बोर्ड भी श्मशान घाट में लगा दिया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर मंगलवार को स्थापना शाखा में छपवायी गयी रसीद को निगमकर्मियों ने तैयार किया.

59 घाटराजाओं की सूची जारी

कुछ दिन पहले नगर निगम भागलपुर ने निगम अंतर्गत बरारी श्मशान घाट में दाह-संस्कार के क्रम में मुखाग्नि में भूमिका निभाने वाले 59 घाटराजाओं की सूची जारी कर दी है. निगम ने इन 59 घाट राजाओं के नाम और मोबाइल नंबर बरारी श्मशान घाट स्थित एक दीवार पर अंकित कर दिया गया है.

Also Read: Bihar: भागलपुर होगा जाममुक्त, इन 16 जगहों पर चालू होगी ऑटोमेटिक ट्रैफिक सिग्नल लाइट, 1500 कैमरे भी लगेंगे
शवदाह- गृह में तीन शिफ्ट में कर्मियों की तैनाती

वहीं विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार के लिए तीन शिफ्ट में कर्मियों की तैनाती की सूची, टाइम और इन शिफ्टों में निगम के कौन कर्मी तैनात करेंगे इसकी सूची भी तैयार हो गयी है. शवदाह में शव के अंतिम संस्कार के लिए पांच सौ रुपये शुल्क, लकड़ी पर जलाने पर 11 सौ रुपया और बीपीएल परिवार के लिए लकड़ी पर जलाने पर पांच सौ रुपये तय किये गये हैं. निगम द्वारा शवदाह में मशीन को चलाने के लिए ऑपरेटर, शव को उठाने से लेकर मशीन तक ले जाने के लिए सफाई कर्मियों के नाम, शिफ्ट और समय तय कर दिया गया है.

रात दस बजे से सुबह दस बजे तक दो ऑपरेटर और दो सफाई कर्मी की तैनाती की गयी है. निगरानी के लिए निगम से तीन कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. एक और अलग से कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.मुखाग्नि का पैसा घाट राजा का होगा, जबकि विद्युत शवदाहगृह में संस्कार का पैसा निगम खाते में जमा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें