20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में सनकी बेटी ने मां-बाप को पीट-पीटकर मार डाला, ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

रात के वक्त जब घर के सभी लोग सोये थे. तभी छोटा पुत्र शहवाज जख्मी हालत में शोर मचाने लगा कि मेरे माता-पिता को मेरी बहन पीट रही है. जब तक ग्रामीण उसके घर पहुंचते तब तक माता-पिता की मौत हो चुकी थी.

भागलपुर के सनोखर थाना क्षेत्र के कुशाहापुर गांव में मां-बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना हुई है. एक सनकी बेटी ने खाट के पौवा से खाट पर सोये माता-पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. वहीं, जब मां नसीमा खातून (55) और पिता समशुदी (60) को बचाने उसका छोटा भाई शहवाज उसके सामने आया, तो युवती उस पर भी जानलेवा हमला करने लगी. हमले में भाई जख्मी हो गया और किसी तरह भाग कर उसने अपनी जान बचायी. सूचना पर सनोखर थानाध्यक्ष रणतेज भारती दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच कर दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है.

खटिया के पौवे से पीट कर की हत्या 

ग्रामीणों के अनुसार नसीमा खातून पति समशुदीन, एक पुत्री और एक पुत्र घर में रहते थे. दो बेटे घर से बाहर मजदूरी करते हैं. दो बेटी की शादी हो चुकी है. शनिवार की रात घर के सभी लोग सोये थे. तभी रात एक बजे छोटा पुत्र शहवाज जख्मी हालत में शोर मचाने लगा कि मेरे माता-पिता को मेरी बहन खटिया के पौवे से पीट रही है. जब तक ग्रामीण उसके घर पहुंचते तब तक माता-पिता की मौत हो चुकी थी.

ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

ग्रामीणों ने सनकी पुत्री सैदी खातून को पकड़ कर रखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस पहुंची और माता-पिता की हत्यारिन बेटी को गिरफ्तार किया. ग्रामीणों के अनुसार सैदी खातून के माता-पिता उसका दो वार निकाह करा चुके हैं, लेकिन उसका घर नहीं बस पाया. सैदी खातून गुल का नशा करती थी. हमेशा नशे में रहने से उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था. नशा छुड़ाने की दवा भी चल रही है, लेकिन ठीक नहीं हो रही थी.

Also Read: जहानाबाद में क्रिकेट खेलने के दौरान हुआ विवाद, दो चचेरे भाइयों को मारी गोली, एक की मौत
डीएसपी ने की मामले की जांच

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र व पुलिस प्रशासन में खलबली मच गयी. सूचना पर कहलगांव डीएसपी शिवानंद सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से बात की. घटना का जायजा ले संबंधित पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें