राजेश कुमार सिंह/ कटिहार जिले के मनिहारी कुटी घाट से कुछ दूर पहले ही गुरुवार की रात करीब 12 बजे मालवाहक जहाज के दुर्घटना होने से कई ट्रक गंगा नदी में समा गये. जबकि दर्जन भर लोग लापता है. शनिवार को पूरे दिन लापता लोगों की खोज का काम एनडीआरएफ व गोताखोर की टीम करती रही. मनिहारी के एसडीओ, एसडीपीओ सहित अन्य पदाधिकारी भी बाट पर सवार होकर लापता लोगों की तालाश में जुटे रहे. घटना में अब तक दो शवों को एनडीआरएफ की टीम ने खोज निकाला है. शव निकलते ही गंगा घाट पर मृतक के परिजनों के चित्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया.
एनडीआरएफ व गोताखोर की टीम लगातार डूबे ट्रकों व लापता लोगों की खोजबीन कर रही है. इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ गंगा तट पर जुट रही है. सूत्र बताते हैं कि गोताखोर ने ऑक्सीजन के माध्यम से गंगा की गहरायी में जाकर डूबे ट्रकों का लोकेशन प्राप्त कर लिया है. रविवार को क्रेन के माध्यम से डूबे ट्रकों को निकालने का प्रयास किया जायेगा. गोताखोर पानी में जाकर ट्रक मिलने पर निकलाने का प्रयास करेंगे. इस बीच मृतक के परिजनों के बयान पर मनिहारी थाना में मामला दर्ज होने की बात कही जा रही है.
साहिबगंज और मनिहारी के बीच कुटी गंगा घाट के समीप मालवाहक जहाज से ट्रक गंगा में समाने के बाद मालवाहक जहाज का परिचालन बंद है. फेरी सेवा की ओर से सिर्फ स्टीमर यात्री फेरी सेवा चलायी जा रही है. जहाज घटना के बाद यात्री सहमे हुए है. यात्रियों का कहना है कि डर तो लगता है. जब मालवाहक जहाज सुरक्षित नहीं है तो छोटी स्टीमर कितनी सुरक्षित होगी. गंगा नदी पार करने के लिए स्टीमर सेवा ही एक मात्र साधन है. बिहार और झारखंड के लोग आते-जाते है. शनिवार को मनिहारी घाट अपने परिजन को स्टीमर में छोड़ने गये नगर निवासी साजिद ने बताया कि साहिबगंज जाने के लिए स्टीमर ही एक मात्र साधन है. जहाज घटना के बाद अब काफी डर लगता है. लेकिन मजबूरी में यात्रा करनी पडती है.
Also Read: Bihar News: एनडीआरएफ को प्रशासन नहीं दे पाया बड़ा क्रेन, कटिहार में डूबे ट्रकों को निकालने का काम रुका
नगर निवासी साजिद ने कहा कि जल्द मनिहारी-साहेबगंज पुल का निर्माण हो जाय. जिससे हमलोग सुरक्षित यात्रा कर सकें. गंगा नदी में गिरे ट्रक के मिलने की सूचना . गंगा नदी में गिरे ट्रक के मिलने की सूचना मिली है एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व गोताखोर की टीम ने खोजने में सफलता पायी है. लेकिन इसकी पुष्टि पदाधिकारियों ने नहीं की है. जानकारी के अनुसार ट्रक का गिट्टी लेकर गोताखोर उपर आया है. ट्रक को निकालने के लिए क्रेन मंगाया जा रहा है. ट्रक निकलने पर संख्या का पता चल पायेगा. हो सकता है शव भी ट्रक के अंदर फंसा हुआ हो.