25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर के सोनवर्षा घटोरा घाट पर गंगा में डूबने से तीन युवक की मौत, गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला

बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा गांव के घटोरा घाट पर रविवार को स्नान के क्रम में गंगा नदी में डूबकर तीन किशोरों की मौत हो गयी है. घटना की जानकारी मिली ही स्थानीय गोताखोरों ने काफी मुश्किल से शव को नदी से बाहर निकाला लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी.

भागलपुर के बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा गांव के घटोरा घाट पर रविवार को गंगा नदी में डूबकर तीन किशोरों की मौत हो गयी है. यह दुर्घटना स्नान करने के दौरान हुई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद काफी मुश्किल से सभी शवों को नदी से बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और तीनों किशोरों की मृत्यु हो गई थी. इस घटना के बाद से गांव का माहौल बहुत ही गमगीन हो गया है.

घटना की जानकारी मिलते ही बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह मौके पर दल बल के साथ पहुंचे जहां उन्होंने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम हो जाने के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

मृतकों की पहचान 

गंगा नदी में सन्नान करने के दौरान डूबे किशोरों की पहचान सोनवर्षा के वार्ड नंबर 10 मास्को टोला निवासी मिंटू कुमर के पुत्र 17 वर्षीय गौरव कुमार, लालू कुमर के 15 वर्षीय पुत्र सागर कुमार और उनके ही 13 वर्षीय पुत्र साहिल कुमार के रूप में की गई है.

नहाने गए थे तीनों किशोर 

प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों युवक गंगा नदी के घटोरा घाट पर सन्नान करने गए थे जहां नहाने के दौरान एक किशोर का पैर अथाह जल में जा कर फिसल गया. जिसे बचाने के लिए अन्य किशोरों ने कोशिश की तो वो भी अथाह जल में डूबते चले गए और देखते ही देखते जल विलिन हो गए.

Also Read: मोतिहारी में लोगों ने निकाला कैंडल मार्च, हनुमान मंदिर के पुजारी की हत्या कांड से हैं नाराज
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

इस घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सोनवर्षा के मुखिया अजय कुमार उर्फ लाली कुमार उनके साथ ही भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रभु नंदन चौधरी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें