14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: भागलपुर में नशेड़ियों का आतंक, सरेराह लोगों से छीनते रुपये, महिलाओं से करते छेड़खानी, पुलिस लाचार

भागलपुर में नशेड़ियों का आतंक अब सारी सीमाओं को पार कर चुका है. नशेड़ी अब सरेराह लोगों से रुपये छीनने लगे हैं. कार से टक्कर लगने की बात कहकर जबरन रुपये वसूले जाते हैं. सड़क चलती महिलाओं से छेड़खानी आम है. और पुलिस का भय समाप्त हो चुका है.

Bihar Crime News: भागलपुर में नशे की लत ने युवाओं को जकड़ लिया है. नशे में धुत्त नशेड़ी अब आम लोगों के लिए मुसीबत की वजह बन गये हैं. मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के हसनगंज मोती मिश्रा लेन रोड में रहने वाले लोग इन दिनों दहशत में हैं. इसकी वजह है शाम होते ही पूरे इलाके में नशेड़ियों का आतंक. रोड के किनारे खड़े होकर ये नशेड़ी कभी महिलाओं से छेडखानी, तो कभी आम लोगों के साथ मारपीट करते हैं.

जबरन नशे के लिए रुपये वसूलते नशेड़ी

इतना ही नहीं मुहल्ले में रहने वाले लोगों को पकड़ कर नशेड़ी जबरन नशे के लिए रुपये वसूलते हैं. इससे आजिज लोग अब आंदोलन की बात करने लगे हैं. यहां रहने वाले लोगों का कहना है शाम को अगर यहां से महिलाएं गुजरती हैं, तो उन पर भद्दे-भद्दे कमेंट किये जाते हैं. यहां रहने वाले कुछ असामाजिक तत्व नशे के लिए स्थानीय कुछ लोगों को जबरन रोक उनसे रुपये की मांग करते हैं.

पुलिस का भय नहीं, पैसा नहीं देने पर मारपीट आम

नशे के लिए जबरन रूपये मांगे जाने पर अगर को मना कर दे तो नशेड़ी उसके साथ मारपीट भी करते हैं. इस तरह की घटना इस इलाके में आम है. पुलिस गश्ती वाहन इस इलाके में नहीं आता है. इससे ये असामाजिक तत्व आतंक मचाते रहते हैं. इलाके में रहने वाले छोटे-छोटे बच्चे ब्राउन शूगर के आदी हो गये हैं. पिछले कुछ माह से नशेड़ियों की संख्या अचानक से बढ़ गयी है.

हबीबपुर में कार चालकों को बनाते निशाना

ऐसी ही कुछ शिकायतें अन्य क्षेत्रों से सामने आ रही हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोग अपने साथ हुई घटनाओं का जिक्र कर रहे हैं. हबीबपुर थाना क्षेत्र में भी नशेड़ियों के आतंक की बात कही जा रही है. लोगों की शिकायत है कि मोटरसाइकिल या सड़क पर यूं ही कुछ लोग पहले से योजना बनाकर खड़े रहते हैं.

Undefined
Bihar: भागलपुर में नशेड़ियों का आतंक, सरेराह लोगों से छीनते रुपये, महिलाओं से करते छेड़खानी, पुलिस लाचार 2

अगर आप कार से आ रहे हैं तो जबरन आपको रोककर कहेंगे कि तुमने मेरी बाइक में टक्कर मार दी और अब पैसे निकालो. पैसे नहीं देने पर मारपीट तक करते हैं. कई लोगों ने ये शिकायत सामने रखी और बताया कि नशेड़ियों का गिरोह ये काम सरेआम कर रहा है. आम लोग परेशान हैं.

Also Read: Bihar: भागलपुर में सड़कों को काटकर छोड़ा, नगर आयुक्त के आदेश की एजेंसी को परवाह नहीं, जाम से लोग परेशान तिलकामांझी हटिया रोड की घटना

नशेड़ी और चोरी की घटना से शहरी इलाके में रहने वाले लोग परेशान हैं. सोमवार की रात तिलकामांझी हटिया रोड में एक पाइप की दुकान का शटर काटने का प्रयास किया गया. आवाज होने पर लोग जगे तो देखा कि एक युवक शटर काटने का प्रयास कर रहा है. आवाज दी तो दुकान के बाहर रखे पाइप लेकर भाग गया.

सैंडिस मैदान में लगे टाइल्स व ग्रिल की चोरी

वहीं तिलकामांझी हटिया रोड में पैथोलाॅजी का ताला भी रात में तोड़ने का प्रयास किया जा रहा था. नशेड़ी सैंडिस मैदान में लगे टाइल्स की चोरी करने में भी पीछे नहीं हट रहे हैं. कभी टाइल्स की चोरी तो तो कभी दीवार पर लगे ग्रिल को काट लिया जाता है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें