15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: भागलपुर के नवगछिया में लकड़ी गोदामों में लगी भीषण आग, 50 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर खाक

बिहार के भागलपुर में लकड़ी के दो गोदाम में आग लगने से बड़ा नुकसान हुआ है. करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया है.

भागलपुर: नवगछिया वैशाली चौक के पास लकड़ी के दो बड़े गोदाम में बुधवार को अहले सुबह आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया जिससे हड़कंप मच गया. आग लगने से 50 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान है.

सूचना के तुरंत बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने साढ़े 3 घंटे तक काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया. फायर ब्रिगेड ने आग लगी पर काबू पाने के लिए एक साथ पांच दमकलों की टीम को झोंक दिया था. लेकिन आग इतनी प्रचंड थी कि फायर ब्रिगेड को काबू करने में साढ़े 3 घंटे से अधिक का समय लगा. इस बीच दोनों गोदाम में रखे लकड़ी के कीमती सामान और कीमती लकड़ी जलकर पूरी तरह से रख हो गयी.

लकड़ी के गोदाम में आग कैसे लगी यह अभी तक पक्के तौर पर पता नहीं चल पाया है. दोनों गोदाम नवगछिया शहर के व्यवसायी आशीष गाड़ोदिया और राजन शर्मा का है. आग लगने के तुरंत बाद मौके पर नवगछिया राजकीय रेल थाना के थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह दल बल के साथ पहुंच गए थे. जबकि आग लगी के तुरंत बाद सामाजिक संगठन क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के लड़के बचाव कार्य में सक्रिय दिखे तो आसपास के रहने वाले पड़ोसियों ने भी आग लगी की घटना पर काबू पाने के लिए सराहनीय प्रयास किया.

Undefined
Bihar news: भागलपुर के नवगछिया में लकड़ी गोदामों में लगी भीषण आग, 50 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर खाक 2
Also Read: राम को महापुरुष नहीं मानते जीतन राम मांझी, रामायण को बताया काल्पनिक, भाजपा ने बोला हमला

नवगछिया शहर के स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगी में हुए नुकसान का आंकड़ा एक करोड़ रुपये को भी पार कर सकता है. दोनों व्यवसायियों की स्थिति ठीक नहीं है और दोनों ने अभी तक नुकसान हुई संपत्ति का आकलन नहीं किया है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें