केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने गुरुवार को भागलपुर के सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस अस्पताल को अगस्त माह तक आरंभ करने का टारगेट तय किया गया है. निरीक्षण के दौरान मंत्री को बताया गया कि बिहार सरकार ने इस अस्पताल के निर्माण के लिए 30 करोड का अंश दान दिया था जो वापस हो गया है. सरकार ने इस रकम को सीधे मेडिकल काॅलेज प्राचार्य के बैंक खाते में भेजा था. इसका इस्तेमाल नहीं हुआ जिससे यह रकम वापस हो गयी.
रकम वापसी की बात सुनकर मंत्री के साथ-साथ अधिकारी भी हैरान हो गये. मंत्री ने मेडिकल काॅलेज प्राचार्य समेत सभी अधिकारियों से इससे संबंधित जानकारी ली. इसके बाद आयुक्त व डीएम ने कहा कि इस रकम को वापस लाने के लिए मुख्यालय को पत्र भेजा जायेगा. इसमें कुछ समय लग सकता है. वहीं मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि इसको लेकर जो भी काम होगा इसकी सूचना उन्हें भी दें.
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि हाॅस्पिटल का 94 प्रतिशत काम लगभग पूरा हो चुका है. यहां ऑक्सीजन पाइप लाइन समेत अन्य चीजों के लिए पाइप और मशीन लगाना जरूरी है. फंड नहीं होने की वजह से एजेंसी इस काम को नहीं कर पा रही है. एजेंसी की ओर से बताया गया कि फंड अभी तक नहीं मिला है. इसपर मंत्री और अधिकारियों ने कहा कि आप लोग काम शुरू करें. जैसे ही हमें राज्य सरकार का फंड मिलेगा, रकम एजेंसी को मिल जायेगी.
Also Read: Bihar News: पश्चिम चंपारण के बगहा में यात्रियों से भरी बस पलटी, बाल-बाल बचे यात्री, दर्जन भर जख्मी
वहीं ओटी में उपकरण, एमआरआइ, सिटी स्कैन मशीन भी लगाये जायेंगे. साथ ही बिजली का जो बचा काम है उसे पूरा किया जाना है. इन सभी काम को पूरा करने के लिए 30 जून तक डेट दिया गया है. किसी भी सूरत में अगस्त माह में इस अस्पताल की शुरुआत का लक्ष्य तय किया गया है. हालांकि इस हाॅस्पिटल में अभी मरीजों को ओपीडी सेवा ही मिल सकेगी.
निरीक्षण के दौरान मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने अस्पताल अधीक्षक डाॅ एके दास से कहा कि वो सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल का अपने स्तर से निरीक्षण करें. माह में कम से कम तीन से चार बार यहां आकर काम के बारे में सारी जानकारी लें. जो भी कमी हो या काम कहां तक हुआ है इसके बारे में सीधे हमें जानकारी दें.
मंत्री ने अस्पताल अधीक्षक डाॅ एके दास से पूछा कि क्या इस अस्पताल के लिए सरकार ने डाॅक्टरों को नियुक्त किया है. इस पर अधीक्षक ने कहा कि यहां पहले से डाॅक्टर पद स्वीकृत हैं. अब लेटर लिख कर यहां डाॅक्टरों की मांग सरकार से की जायेगी. इस पर मंत्री ने इस काम को जल्द पूरा करने को कहा.
Posted By: Thakur Shaktilochan