भागलपुर. भाजपा सांसद छेदी पासवान का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर दिए गए बयान के बाद बिहार की सियासत तेज हो गयी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ढाई-ढाई का फॉर्मूला पर बीजेपी सांसद छेदी पासवान ने CM पद मांगा है. बीजेपी सांसद के द्वारा CM पद मांगने वाले बयान पर जदयू के गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने बड़ा बयान दिया है. विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि छेदी पासवान का दिमाग का नस खिसक गया है. भाजपा ने जदयू के खिलाफ चिराग पासवान को खड़ा किया था. भाजपा की मनसा है कि उनका मुख्यमंत्री बने. हमलोग गठबंधन के अंदर हैं.
बिहार में गठबंधन ठीक है. ऐसा बयान उनको बिल्कुल नहीं देना चाहिए. जदयू के अलावा बिहार में भाजपा कुछ नहीं कर सकती. जैसे कांग्रेस खिसक गई, वैसे भाजपा भी खिसक जाएगी. गोपाल मंडल ने कहा कि छेदी पासवान बोलने को कुछ भी बोल सकता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहनशील व्यक्ति है, किसी पर टीका-टिप्पणी नहीं करना जानते है. शराबबंदी पर उन्होंने कहा कि शराब बंद करने का निर्णय जनता से पूछ कर लिया गया है.
गरीब लोग शराबबंदी से खुश है. वहीं, अमीर लोग अभी भी बिहार में शराब पी रहे है. बिहार में जहरीली शराब से लोग मर रहे है. अगर बिहार में शराब बंद है, इसके बाद भी लोग नहीं मानेंगे तो मरेंगे. अगर बिहार में शराब पीएंगे तो लोग मरेंगे ही, जनसंख्या कम होगी, मर रहे हैं तो मरने दीजिए, इस बयान को फिर से गोपाल मंडल ने दोहराया है.
Also Read: भाजपा और JDU के बीच घमासान, ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला देकर BJP ने नीतीश कुमार से मांगा CM पद
विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि मुझे मंत्री पद नहीं दिया गया, इसका कारण हो सकता है कि मुख्यमंत्री नीतीश जी को मेरे अंदर कुछ कमी नजर आयी होगी. CM नीतीश कुमार ने मुझे योग्य नहीं समझे होंगे, इसलिए मुझे मंत्री पद नहीं दिया है. उनको यह पता है कि गोपाल मंडल लाठी डंडा पटकने वाला है, विभाग लेकर भाग जाएगा, इसलिए मुझे मंत्री नहीं बनाये होंगे. जब मुझे योग्य समझेंगे तो मंत्री बना देंगे. मौका मिलेगा तो मंत्री जरूर बनेंगे.
इनपुट: अंजनी कुमार कश्यप