11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: भागलपुर में लगातार हो रहे धमाके को लेकर IB व अन्य खुफिया एजेंसी अलर्ट, पुलिस मुख्यालय भी गंभीर

भागलपुर में बम विस्फोट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही. पूरा शहर ही एक तरह से बारूद की ढेर पर है और इसे लेकर अब सेंट्रल आइबी और अन्य खुफिया एजेंसी गंभीर है. घटना के बाद 12 घंटे के भीतर पटना से एटीएस और सीआइडी की टीम भी भागलपुर पहुंची. पुलिस मुख्यालय इस घटना का अपडेट लगातार ले रहा है.

भागलपुर में बम ब्लास्ट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. शहर में धमाकों का सिलसिला जारी है. अभी कुछ ही दिनों पहले नाथनगर इलाके में भीषण ब्लास्ट हुआ था और कई बच्चे जख्मी हो गये थे. वहीं इस मामले की जांच अभी जारी ही थी कि बबरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद में जोरदार धमाके के साथ एक मकान जमींदोज हो गया. एक युवक की इस हादसे में मौत भी हो गयी जबकि कई जख्मी हैं. भागलपुर में ब्लास्ट की घटनाएं जिस तरह लगातार घट रही हैं उससे अब सेंट्रल आइबी समेत अन्य खुफिया एजेंसी अलर्ट हो गयी हैं.

ATS व सीआइडी की टीम पहुंचीं

जिले के हुसैनाबाद में शनिवार की शाम को एक जोरदार धमाका हुआ. धुंए का गुबार चारो ओर दिखाई देने लगा. कई घरों के दीवार व शीशों में दरारें पड़ गयी. इस धमाके की गूंज करीब 5 किलोमीटर तब गयी. आनन-फानन में एसएसपी भागलपुर व कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. धमाके की वजह को लेकर सभी असमंजस में ही रहे. वहीं रविवार को आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) व सीआइडी की टीम भी मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर से सैंपल एकत्रित किए. एटीएस और एफएसएल की जांच रिपोर्ट इस धमाके को लेकर अहम खुलासा कर सकती है.

Also Read: भागलपुर विस्फोट: क्या जमीन के नीचे दबाकर रखी गयी थी बम? जानिए धमाके को लेकर ATS को और क्या है आशंका
सेंट्रल आईबी व अन्य खुफिया एजेंसियां भी गंभीर

भागलपुर में लगातार हो रहे ब्लास्ट की घटनाओं पर सेंट्रल आईबी व अन्य खुफिया एजेंसियां भी गंभीर है. इन ब्लास्ट को लेकर जांच एजेंसियां अलर्ट मोड पर है. हुसैनाबाद ब्लास्ट कांड को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय भी गंभीर है. घटना के बाद 12 घंटे के भीतर पटना से एटीएस और सीआइडी की टीम भागलपुर पहुंची. टीम के सदस्यों ने भी घटनास्थल पर पहुंच जानकारी ली और रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजा है. पुलिस मुख्यालय में बैठे अधिकारी ब्लास्ट से जुड़ी छोटी-बड़ी जानकारियां ले रहे हैं.

नहीं थम रही विस्फोट की घटनाएं

बता दें कि वर्ष 2021 और 2022 में भागलपुर शहर में करीब दर्जन भर बम धमाके हुए. जिसमें कई लोगों की जानें गयीं. 22 अगस्त 2022 को मोजाहिदपुर के काजीचक में दो बम धमाके हुए थे. 9 दिसंबर 2021 को नाथनगर स्टेशन से कुछ ही दूरी पर हुए बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हुई. 13 दिसंबर 2021 को नाथनगर के मकदूम शाह दरगाह घाट पर बम धमाके में बच्चे की मौत हुई थी.

भागलपुर में बम विस्फोट की घटनाएं..

17 फरवरी 2021 को नाथनगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर से बम बरामद किया गया. 11 दिसंबर 2021 को नाथनगर के ही मोमिन टोले में बम धमाका हुआ और दो बच्चे जख्मी हुए. इससे पहले 2017 और 2018 में भी नाथनगर बम धमाके से दहला. वहीं पिछले साल शहर के तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक में जोरदार धमाका हुआ तो कई मकान जमींदोज हो गये थे. इस घटना में दर्जन भर से अधिक लोगों की मौत हुई थी और पीएम नरेंद्र मोदी तक ने इसपर ट्वीट किया था. लेकिन तमाम घटनाओं के बाद भी ब्लास्ट का सिलसिला थम नहीं रहा. शुरुआती जांच के बाद हर बार मामला ठंडे बस्ते में ही गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें