भागलपुर. त्योहार पर परदेस से घर लौटने वालों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने छह पूजा स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है. ये ट्रेन मुंबई व दिल्ली से 17 से 29 अक्तूबर तक आयेगी. यह स्थिति दिल्ली व मुंबई से भागलपुर आने वाली ट्रेनों में बनी है. गरीब रथ में तो नो रूम हो गया है. यही हाल दीपावली व छठ के बाद कार्य स्थल पर लौटने वाले की भी रहेगी.
हावड़ा, रांची, सूरत समेत अन्य जगहों के लिए स्पेशल ट्रेन का विकल्प नहीं : हावड़ा, रांची व सूरत समेत अन्य जगहों के लिए स्पेशल ट्रेन का विकल्प नहीं दिया गया है. इस कारण घर लौटने वालों की मुश्किलें बढ़ गयी है.
ट्रेन नंबर 04036/04035 दिल्ली-भागलपुर-दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन दोनों दिशाओं से एक-एक ट्रिप करेगी. यह ट्रेन 28 अक्तूबर को सुबह 9.00 बजे दिल्ली से खुलेगी. दूसरे दिन सुबह 7.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वहीं, 29 अक्तूबर को यह ट्रेन सुबह 9.45 बजे भागलपुर से रवाना होगी.
ट्रेन संख्या 04058/04057 दिल्ली-भागलपुर-दिल्ली स्पेशल सुपरफास्ट होगी. यह ट्रेन दिल्ली से 23 व 26 अक्तूबर को रवाना होगी. भागलपुर से दिल्ली के लिए 24 व 27 अक्टूबर को चलेगी. यह ट्रेन दिल्ली से सुबह 9.00 बजे रवाना होगी. दूसरे दिन भागलपुर सुबह 7.00 बजे पहुंचेगी. भागलपुर से यह ट्रेन सुबह 9.45 बजे रवाना होगी.
ट्रेन संख्या 04034/04033 दिल्ली-भागलपुर-दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन है. यह ट्रेन दिल्ली से 21 व 25 अक्तूबर को चलेगी. भागलपुर से 22 व 26 अक्तूबर को रवाना होगी. यह ट्रेन भी दिल्ली से सुबह 9.00 बजे रवाना होगी. भागलपुर अगले दिन सुबह 7.00 बजे पहुंचेगी. भागलपुर से सुबह 9.45 बजे चलेगी और दिल्ली अगले दिन सुबह 6.45 बजे पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 04064/04063 दिल्ली-भागलपुर-दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिल्ली से 22 अक्तूबर को व भागलपुर से 23 अक्तूबर को चलेगी. यह ट्रेन भी दिल्ली से सुबह 9.00 बजे चलेगी. अगले दिन सुबह 7.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी. भागलपुर से सुबह 9.45 बजे रवाना होगी. दिल्ली अगले दिन सुबह 6.45 बजे पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 01031/01032 छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनल से मालदा टाउन के बीच भागलपुर होकर दोनों दिशाओं में चलेगी. यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से 17 व 24 अक्तूबर को रवाना होगी. मालदा टाउन से यह ट्रेन 19 व 26 अक्तूबर को चलेगी. छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से यह ट्रेन सोमवार को दिन के 11.05 बजे रवाना होगी और मंगलवार को शाम 7.07 बजे भागलपुर पहुंचकर 7.12 बजे मालदा के लिए रवाना होगी.
मालदा-आंनद विहार टर्मिनल-मालदा पूजा स्पेशल ट्रेन भागलपुर होकर चलेगी. साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन मालदा से 31 अक्तूबर, 07, 14, 21 व 28 नवंबर को चलेगी और आनंद विहार टर्मिनल से 01, 08, 15, 22 व 29 नवंबर को रवाना होगी. यह ट्रेन मालदा से सुबह 9.05 बजे रवाना होगी और भागलपुर दोपहर 12.51 बजे पहुंचेगी. दोपहर 12.56 बजे रवाना हो जायेगी. भागलपुर के बाद यह ट्रेन दोपहर 2.02 बजे जमालपुर पहुंचेगी और 2.07 बजे रवाना हो जायेगी. मंगलवार को दोपहर 1.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.