Bhagalpur: कई मामलों में वांछित तातारपुर निवासी कुख्यात अपराधी तनवीर आलम मंगलवार को सेशन कोर्ट में पेशी के लिए ले जाते समय हथकड़ी को सरका कर फरार हो गया. कुख्यात अपराधी तनवीर आलम के फरार होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस सक्रिय हो गयी है.
Also Read: Saharsa: विवाह समारोह में युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष को बनाया गया मुख्य अतिथि, डॉ गौतम कृष्ण बोले…
जानकारी के मुताबिक, फेसबुक पर भागलपुर के एसपी को खुलेआम चुनौती देनेवाला कई मामलों में वांछित तातारपुर निवासी कुख्यात अपराधी तनवीर आलम मंगलवार को हाथ से हथकड़ी और रस्सी को सरका कर पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया. बताया जाता है कि मंगलवार को सेशन कोर्ट में पेशी के लिए तनवीर आलम को लाया जा रहा था. इसी दरमियान वह फरार हो गया.
Also Read: Samastipur: केंद्रीय मंत्री का भाषण खत्म होते ही खाने के लिए टूट पड़े कार्यकर्ता, जमकर हुई धक्का-मुक्की
तनवीर आलम के फरार होते ही कोर्ट परिसर में अफरातफरी का माहौल हो गया. मालूम हो कि तनवीर आलम के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम समेत कोतवाली और रेल थाने में कई संगीन मामले दर्ज हैं. तनवीर आलम को तत्कालीन एसएसपी निताश गुड़िया ने पिछले साल 24 सितंबर को प्रेस कॉन्फेंस कर नागपुर से गिरफ्तार किये जाने की जानकारी दी थी.
Also Read: Banka: शॉट सर्किट से ऑपरेशन के दौरान कटी बिजली, मोबाइल की रोशनी में डॉ दीप्ति ने किया सिजेरियन प्रसव
तनवीर आलम ने गिरफ्तारी से दो माह पूर्व सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म फेसबुक के अपने तनवीर राका पेज पर पोस्ट कर भागलपुर एसपी को खुलेआम चुनौती दी थी. उसने लिखा था कि ”भागलपुर के एसपी को चैलेंज, राका को पकड़ कर दिखा दे, राका वापस आ रहा है हिसाब किताब लेने के लिए, आईविटनेस राका तनवीर.”
Also Read: Katihar: हीरो शोरूम कैशियर की गोली मारकर हत्या कर अपराधियों ने लूटे 6.66 लाख रुपये
फेसबुक पर खुलेआम चैलेंज दिये जाने के करीब दो माह बाद भागलपुर की एसएसपी निताशा गुड़िया ने नागपुर से गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद 24 सितंबर को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि दो माह पूर्व विवि थाना क्षेत्र के असानंदपुर के अपराधी तनवीर आलम ने तनवीर राका नाम से फेसबुक आइडी बना भागलपुर एसपी को गिरफ्तार करने का खुला चैलेंज दिया था.
Also Read: Lakhisarai: बरियारपुर से हार्डकोर नक्सली सुनील मंडल गिरफ्तार, पीरीबाजार थाने में ही दर्ज हैं 10 मामले
उन्होंने बताया कि उसके चैलेंज को स्वीकार करते हुए साइबर सेल और तकनीकी सेल को निर्देश दिया गया. साइबर सेल को सूचना मिली कि तनवीर महाराष्ट्र के नागपुर में छिपा है. लोकेशन ट्रेस करने के बाद भागलपुर पुलिस की टीम ने तनवीर आलम को गिरफ्तार कर लिया. टीम के नेतृत्व सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात कर रहे थे.
Also Read: Munger: सरकारी गाड़ी में शराब का सेवन करते हैं सीओ साहब, नशे में धुत होकर पत्नी के साथ करते हैं मारपीट !
कुख्यात तनवीर आलम साल 2017 में कोतवाली थाना क्षेत्र के सूजागंज मुख्य बाजार स्थित बाटा दुकान के सामने मस्जिद जानेवाली गली में बमबाजी करने के बाद से फरार था. इससे पहले वह 2016 में रेल थाने में दर्ज डकैती कांड में भी वह फरार था. तनवीर के खिलाफ कोतवाली, तातारपुर, मोजाहिदपुर समेत कई थानों में आधा दर्जन से भी अधिक आपराधिक मामले दर्ज है.