Indian Railways, Bihar Train News: भागलपुर-नयी दिल्ली समेत तीन जोड़ी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन को लेकर हरी झंडी मिल गयी है. भागलपुर से कोई ट्रेन 11 मार्च से चलेगी, तो कोई 12, 13 व 15 मार्च से. इसके अलावा पांच जोड़ी पैसेंजर ट्रेन को चलाने की भी मंजूरी मिली है. इन ट्रेनों का परिचालन आठ मार्च से होगा. इसमें चार डेमू व एक सामान्य कोच वाली ट्रेनें शामिल हैं.
होली का त्योहार नजदीक है. ऐसे में ट्रेनों के परिचालन से बाहर रहनेवाले लोगों को घर लौटने में सहूलियत होगी. इन ट्रेनों के चलने से भागलपुर, बांका, मुंगेर व लखीसराय जिले के लोगों को भी सहूलियत होगी. पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन से स्थानीय लोगों को सहूलियत मिलेगी.
दिल्ली के लिए ट्रेनें चलायी जाने के निर्णय से अब दूसरी ट्रेनों पर यात्रियों का बोझ घटेगा. कंफर्म टिकट मिलना भी मुमकिन हो सकेगा. वर्तमान में विक्रमशिला, ब्रह्मपुत्र मेल व फरक्का आदि ट्रेनों में यात्रियों का दबाव कुछ ज्यादा ही है. कंफर्म टिकट मिलना भी आसान नहीं है.
भागलपुर-नयी दिल्ली समेत सभी साप्ताहिक ट्रेनें पुराने समय पर चलेगी. भागलपुर-नयी दिल्ली साप्ताहिक ट्रेन हर सोमवार को भागलपुर से दोपहर 3.30 बजे खुलेगी और इसके अगले दिन नयी दिल्ली दोपहर एक बजे पहुंचेगी. भागलपुर-अजमेर साप्ताहिक ट्रेन हर गुरुवार को भागलपुर से दोपहर 1.05 बजे चलेगी और इसके अगले दिन रात 11.55 बजे पहुंचेगी. मालदा-आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस भी हर शुक्रवार को सुबह 9.05 बजे मालदा से चलेगी और इसके अगले दिन दोपहर 2.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.
Also Read: Dog News: वफादार साथी होने का सबूत दे गया ‘स्कॉट’, बुलडॉग की निकल गयी जान लेकिन मालिक के हाथों में सौंप गया चैंपियन का खिताब
-जमालपुर-किऊल डेमू (73421/22)
-जमालपुर-किऊल डेमू (73425/26)
-जमालपुर-तिलरथ डेमू
-जमालपुर-खगड़िया डेमू
-जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर
-भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस : 11 मार्च
-अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस : 13 मार्च
-भागलपुर-नयी दिल्ली एक्सप्रेस : 15 मार्च
-नयी दिल्ली-भागलपुर एक्सप्रेस : 16 मार्च
-मालदा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस : 12 मार्च
-आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर : 13 मार्च
Posted By: Thakur Shaktilochan