20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Train News: भागलपुर को एक और ट्रेन की सौगात जल्द! छपरा, सिवान समेत इन जिले के लोगों को मिलेगा लाभ

Indian Railway/Irctc: समस्तीपुर होकर चलने वाली बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस को अब भागलपुर तक विस्तारित किया जा सकता है. पिछले साल ही इसका प्रस्ताव भेजा गया था जिसपर अब निर्णय होने की उम्मीद है.

Bihar Train News: भागलपुर को एक और ट्रेन की सौगात मिलने की संभावना है. समस्तीपुर जंक्शन होकर चलने वाली बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस (Barauni Lucknow Express) का विस्तार भागलपुर तक किया जा सकता है. इसको लेकर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पिछले साल ही बरौनी-लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस को भागलपुर से चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है. सितंबर से इसकी कवायद की जा रही है. जल्द ही इसपर निर्णय होने की उम्मीद है.

इस ट्रेन के भागलपुर तक विस्तारित होने से गोरखपुर, छपरा, सिवान, सोनपुर आदि जगहों पर जाने वाले यात्रियों को भी सुविधा हो जायेगी. लखनऊ से गोरखपुर, छपरा, सिवान के रास्ते चलने वाली ट्रेन जम्मूतवी-भागलपुर-जम्मूतवी (अमरनाथ एक्सप्रेस) एक्सप्रेस है. इसमें काफी भीड़ होती है.

यह ट्रेन जम्मूतवी से ही भरी हुई आती है. लखनऊ से बरौनी के बीच चलने वाली 15204/15203 लखनऊ-बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस को भागलपुर तक विस्तारित करने की योजना है.

यह ट्रेन दोपहर 12.45 बजे भागलपुर पहुंचेगी. तीन घंटे बाद 3.45 बजे भागलपुर से रवाना होगी. ट्रेन को भागलपुर से चलाने के लिए संभावित समय सारिणी में लखनऊ से यह ट्रेन दोपहर 3.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7.55 बजे बरौनी पहुंचेगी.

बरौनी से सुबह 8.05 बजे रवाना होगी और दिन के 12.45 बजे भागलपुर पहुंचेगी.3.45 बजे भागलपुर से खुलने के बाद रात 8.15 बजे बरौनी पहुंचेगी और बरौनी से 8.25 बजे रवाना होगी.अगले दिन 12.45 बजे लखनऊ पहुंचेगी.

भागलपुर तक विस्तारित होती है, तो यह ट्रेन 1614 किमी दूरी तय करेगी. अभी 1346 किमी दूरी तय करती है. इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी. लोगों को लंबे समय से इस ट्रेन के विस्तार का इंतजार था.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें