13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘सठिया गया है लालू यादव का दिमाग..’ राजद सुप्रीमो पर क्यों बमके जदयू विधायक गोपाल मंडल? जानिए..

भागलपुर के गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल ने राजद सुप्रीमो लालू यादव के उपर हमला बोला है. गोपाल मंडल ने लालू यादव के उपर आपत्तिजनक टिप्पणी की और राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट करने की बात पर विफर गए.

भागलपुर जिला के गोपालपुर विधानसभा के जदयू विधायक गोपाल मंडल ने एकबार फिर विवादित बयान दिया है. इस बार गोपाल मंडल के निशाने पर राजद सुप्रीमो लालू यादव रहे. सूबे में जदयू और राजद एकसाथ सरकार में है. इंडिया गठबंधन को जहां मजबूत करने में विपक्षी दलें लगी हुई हैं उसी दौरान जदयू विधायक गोपाल मंडल ने लालू यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके भाजपा को बयानबाजी का मौका दे दिया है.

गोपाल मंडल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने पूरे हिंदुस्तान के लोगों को संगठित किया. उन्होंने मेहनत करके देशभर के क्षेत्रिय पार्टी को एकजुट किया ताकि भाजपा को हराया जा सके. गोपाल मंडल ने कहा कि लालू जी गरीबों के मसीहा हैं. हमलोगों के पुराने लीडर रह चुके हैं, हंसाने का काम किये हैं, बुलाने का काम किया है. उन्होंने राहुल गांधी के बारे में बोला. हम यह नहीं कहते हैं कि राहुल गांधी उस योग्य नहीं हैं. उनके खानदान के लोग प्रधानमंत्री बनते आए हैं. लेकिन केवल लालू जी के कहने से नहीं ना हो जाएगा. अब लालू यादव का दिमाग सठिया गया है. उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है.

गोपाल मंडल ने कहा कि पटना की बैठक में लालू जी ने राहुल गांधी से कहा कि आप शादी करें हमलोग बाराती जाएंगे. ऐसा थोड़ी होता है. ये नहीं होता है. अभी चुनाव में बहुत समय है. मान लिजिए अगर नीतीश कुमार को केजरीवाल या अन्य राज्य के लोगों ने अगर मान लिया. जो योग्य रहेंगे और उम्र का भी तो अंतराल है. राहुल गांधी को देश मानेगा तब तो. दरअसल, लालू जी का उम्र हो गया है. उम्र होने के बाद दिमाग लचर-पचर हो जाता है.

लालू यादव के द्वारा राहुल गांधी को मटन बनाने की ट्रेनिंग देने के मामले पर गोपाल मंडल ने तंज कसा और कहा कि वो क्या सिखाएंगे बिहारी मटन बनाना. अभी लंबा समय है चुनाव में और प्रधानमंत्री कौन बनेगा ये देश की जनता तय करेगी. गोपाल मंडल ने कहा कि लालू जी के कहने से कुछ नहीं होता है. बता दें कि गोपाल मंडल अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. लालू यादव पर दिए गए उनके इस बयान का विरोध भी महागठबंधन के अंदर शुरू हो गया है. भागलपुर के कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने गोपाल मंडल के बयान की निंदा की है.

बताते चलें कि पटना में जब विपक्षी दलों की पहली बैठक हुई तो साझा प्रेस कांफ्रेंस में राजद सुप्रीमो लालू यादव ने राहुल गांधी को शादी करने का आग्रह कर दिया था. लालू यादव ने कहा था कि उनकी मां यानी सोनिया गांधी अक्सर कहती हैं कि इसके लिए राहुल गांधी को मनाया जाए. लालू यादव ने बारात जाने की भी बात कही थी. वहीं जब मुंबई में बैठक हुई तो इस दौरान दिल्ली आकर लालू यादव और राहुल गांधी ने किचन में जायका का आनंद लिया. राहुल गांधी ने लालू यादव से मटन बनाने के गुर सीखे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें