14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: भागलपुर में टोल-प्लाजा कर्मियों की गुंडागर्दी! देवघर से पूजा करके लौट रहे कार सवारों को जमकर पीटा

Bihar Crime News: भागलपुर में लोदीपुर थाना अंतर्गत बायपास पर टोल-प्लाजा के कर्मियों ने देवघर से लौटकर खगड़िया जा रहे कुछ लोगों को कार से बाहर निकालकर पीटा. रविवार देर शाम हुई घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो मारपीट करने वाले कर्मी फरार हो गए.

Bihar Crime News: भागलपुर में लोदीपुर थाना अंतर्गत बायपास पर टोल-प्लाजा के कर्मियों ने एक कार को रोका और उसमें सवार लोगों को बाहर निकालकर पीटना शुरू कर दिया. घटना रविवार देर रात की है जब टोल प्लाजा पर बांका की ओर से आ रही एक कार में सवार लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया. कार में खगड़िया के लोग सवार थे और देवघर से पूजा करके वापस लौट रहे थे. वहीं पुलिस मौके पर पहुंचे तो मारपीट करने वाले कर्मी फरार हो गए.

टोल प्लाजा पर कर्मियों ने गाड़ी सवारों को जमकर पीटा

लोदीपुर थाना इलाके के टोल प्लाजा पर रविवार की रात में जमकर हंगामा हुआ. टोल-प्लाजा के करीब आधा दर्जन कर्मी एक कार पर टूट पड़े और गाड़ी के अंदर से निकालकर लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टोल-प्लाजा के कर्मियों का आरोप है कि गाड़ी लापरवाही से चलाकर चालक आ रहा था और इस दौरान टोल का एक कर्मी बाल-बाल बच गया. वो हादसे का शिकार हो सकता था. वहीं पीड़ित लोगों ने इस आरोप को गलत बताया.

देवघर से लौट रहे लोगों को पीटा

कार में सवार होकर कुछ लोग देवघर से वापस खगड़िया की ओर लौट रहे थे. भागलपुर में गंगा पुल विक्रमशिला सेतु से पहले बायपास के टोल प्लाजा पर अचानक उनकी गाड़ी प्लाजा के कर्मियों ने रोक दी और गाड़ी से बाहर निकालकर लोगों को पीटने लगे.

Also Read: पटना में रेड करने गयी पुलिस की स्कूटी चोरी, भागलपुर में सिपाही और इंस्पेक्टर का लैपटॉप-मोबाइल गायब
पुलिस पहुंची तो भागे आरोपित

बताया जा रहा है कि दौड़ा-दौड़ाकर सबको पीटा गया. वहीं जब अन्य वाहन के चालक हस्तक्षेप करने आए तो भी नहीं माने. जबकि सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो सभी फरार हो गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व में भी ऐसी घटना यहां हो चुकी है.

लोदीपुर थाना प्रभारी बोले..

लोदीपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश झा ने बताया कि रविवार देर रात ऐसे घटना की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची. टोल पर विवाद के कारण ऐसी घटना घटने की जानकारी मिली. फिलहाल अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. पुलिस जांच में जुटी है. जल्द ही मामले की हकीकत सामने आएगी और कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें