नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के बयान का सोशल साइट पर समर्थन करनेवाले राजस्थान उदयपुर निवासी कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal) की हत्या मामले की जांच एनआइए कर रही है. इस हत्याकांड के तार अब भागलपुर के लोदीपुर से जुड़ गये हैं. एनआइए ने हैदराबाद में रहनेवाले भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के माछीपुर निवासी मुफ्ती मुनव्वर अशर्फी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अब मुफ्ती मुनव्वर का खाका खंगाला जा रहा है. एनआइए ने इसके लिए भागलपुर पुलिस से संपर्क किया है.
उदयपुर के कन्हैया लाल हत्याकांड मामले में एनआइए के रडार पर हैदराबाद में रहने वाले भागलपुर निवासी मुफ्ती मुनव्वर अशर्फी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. भागलपुर के सिटी एएसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि एनआइए ने भागलपुर पुलिस से संपर्क किया है और मुनव्वर की पूरी कुंडली मांगी है. एनआइए ने भागलपुर पुलिस से मुनव्वर के साथ ही उसके परिवारजनों के बारे में भी पूरी जानकारी मांगी है. मुनव्वर का सत्यापन व भागलपुर में उसकी पूर्व की गतिविधियों के बारे में भी जानकारी मांगी गयी. वहीं मुनव्वर के अन्य चार भाइयों व परिवार के कई अन्य सदस्यों की कुंडली भी एनआइए खंगाल रही है.
Also Read: Bihar: सांसद आदर्श ग्राम योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, भागलपुर की ग्राउंड हकीकत सर्वे रिपोर्ट से बिल्कुल अलग
बता दें कि मुनव्वर पांच भाई है जिनमें तीन हैदराबाद में रहते हैं जबकि दो भागलपुर में रहते हैं. माछीपुर में मुफ्ती मुनव्वर अशर्फी का दो मकान है. इसमें उसकी पत्नी अपने दो बच्चों के साथ रहती है. मुनव्वर के पिता बीमार रहते हैं, जिनकी देखभाल उसकी पत्नी करती है. परिजनों ने बताया कि लॉकडाउन में मुनव्वर ने अपनी पत्नी और बच्चों को घर पहुंचा दिया था.
परिजनों ने बताया मुनव्वर पिछले 15 साल से हैदराबाद में रह रहा है. वह धर्म गुरू है. उसका वेबसाइट है, जिससे लोग जुड़े हैं.
Published By: Thakur Shaktilochan