16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर: दवा एजेंसी की आड़ में चल रहा था कफ सीरप का अवैध कारोबार, जांच में जुड़ा कटिहार से कनेक्शन

तातारपुर थाना क्षेत्र में विगत 18 जनवरी को नशीले प्रतिबंधित कफ सीरप की जब्ती मामले में पुलिस ने जेल भेजे गये छह अभियुक्तों के विरुद्ध चार्जशीट करने के लिए कवायद शुरू कर दी है. इधर मामले में वरीय पुलिस अधिकारियों द्वारा की गयी जांच में नशे के इस कारोबार का कनेक्शन कटिहार से जुड़ा मिला है.

भागलपुर. तातारपुर थाना क्षेत्र में विगत 18 जनवरी को नशीले प्रतिबंधित कफ सीरप की जब्ती मामले में पुलिस ने जेल भेजे गये छह अभियुक्तों के विरुद्ध चार्जशीट करने के लिए कवायद शुरू कर दी है. मामले में वरीय पुलिस अधिकारियों द्वारा की गयी जांच में नशे के इस कारोबार का कनेक्शन कटिहार से जुड़ा मिला है. जिसके बाद से पुलिस कटिहार के रहने वाले कनन चटर्जी नामक व्यक्ति की तलाश में जुट गयी है. वरीय अधिकारियों ने मामले में कटिहार के उक्त व्यक्ति का कनेक्शन मिलने के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए कटिहार पुलिस के सहयोग की भी मांग की है.

करीब ढाई करोड़ रुपये का माल पकड़ा गया था

बता दें कि विगत 18 और 19 जनवरी 2023 को लगातार दो दिनों तक हुई कार्रवाई में पुलिस ने करोड़ों के नशीले टैबलेट और कफ सीरप की बरामदगी की थी. जिसमें 34 हजार 250 बोतल प्रतिबंधित नशीली कफ सीरप और एक लाख 63 हजार 200 नशीले टैबलेट बरामद की थी. इन सभी नशीले पदार्थों का मूल्य करीब ढाई करोड़ रुपये बताया जा रहा था. इन सभी नशीले पदार्थों की बरामदगी भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र से की गई थी. जिसका कनेक्शन अब कटिहार से जुड़ता हुआ दिख रहा है, जिसके बाद आगे की प्रक्रिया के लिए कटिहार पुलिस के मदद की मांग की जा रही है.

दवा एजेंसी की आड़ में कर रहे थे अवैध कारोबार

18 और 19 जनवरी को हुई कार्रवाई में ही गौरव और गर्व इंटरप्राइजेज नामक दवा एजेंसियों के लाइसेंस का नाम सामने आया था. जिसके बाद पुलिस द्वारा मामले में की गयी अग्रतर जांच में कटिहार के बाबा इंटरप्राइजेज नामक दुकान के लाइसेंस के इस्तेमाल किये जाने की बात सामने आयी है. सामने आया कि बाबा इंटरप्राइजेज के संचालक कनन चटर्जी भी नशे के इस अवैध कारोबार के रैकेट में संलिप्त है. और अब पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

Also Read: भागलपुर कोर्ट ने शहनवाज हुसैन और शैलेंद्र सहित चार को किया बरी, जानिये क्या है मामला
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने इन लोगों को किया गिरफ्तार

मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक-एक कर नशे के कारोबार के रैकेट से जुड़े अमित साह उर्फ पप्पू सोनार, पप्पू मिश्रा, गौरव केशान, राज कुमार सिंह, मुकेश कुमार सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया था. जांच में कटिहार कनेक्शन मिलने के बाद पुलिस अब आरोपित कनन चटर्जी नामक व्यक्ति की तलाश में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें