11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: ‘मार के गिरा देंगे, तुम्हारे घर पर खड़े हैं…’, युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप, बवाल

भागलपुर में मुंगेर की एक महिला ने अपने कथित प्रेमी के घर आकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया. शादी का झांसा देकर साल भर यौन शोषण करने का आरोप महिला ने लगाया. इस बीच स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में हस्तक्षेप किया.

बिहार के भागलपुर में एक महिला ने अपने प्रेमी के घर पहुंचकर हाई लेवल ड्रामा किया. महिला ने आरोप लगाया कि उसे झांसा देकर प्रेम जाल में फंसाया गया और शादी के नाम पर कई सालों तक उसका यौन शोषण किया गया. पीड़ित महिला एक बच्ची की मां है. महिला ने ये तक दावा कर दिया कि उसका प्रेमी खुद को एक विधायक का करीबी बताता है.

भागलपुर के ततारपुर थाना क्षेत्र के मंदरोजा इलाके में एक महिला ने अचानक हाई वोल्टेज ड्रामा किया. मुंगेर की एक महिला ने भागलपुर आकर एक घर के सामने हंगामा किया. महिला ने आरोप लगाया कि वो एक कंसल्टेंसी में जॉब के लिए आई. महिला के अनुसार, वो शादीशुदा है और विवाद के कारण अपने पति से अलग हो चुकी है. जॉब के नाम पर युवक के ऊपर प्रेम के झांसे में लेने का आरोप लगाया है.

महिला ने बताया कि उसका कथित प्रेमी लंबे समय से उसे शादी का झांसा देता रहा और उसका शारीरिक शोषण करता रहा. मंगलवार को महिला अपने कथित प्रेमी के घर पहुंची और दरवजा खुलवाने के लिए हंगामा किया. महिला लगातार दरवाजे पर पैर मारती रही और फेस टू फेस बात करने की बात कहती रही. लेकिन अंदर से तबतक दरवाजा नहीं खोला गया.

Also Read: बिहार में जमीन म्यूटेशन का अब नया कानून, एक ही प्लॉट को एक से अधिक लोगों को बेचने पर लगेगी रोक

महिला के द्वारा हंगामा देखकर मोहल्ले के लोग जमा हो गये. मीडियाकर्मी भी मौके पर पहुंच गये. जिसके बाद घर का दरवाजा खोला गया. आरोपित लड़के का भाई और एक महिला घर से बाहर आई और दोनों पक्षों के बीच जमकर कहा सुनी हुई. कथित प्रेमी के भाई ने कहा कि उसके भाइ को फंसाया जा रहा है. महिला के पति ने उसे छोड़ दिया है और उसपर रहम के हिसाब से जॉब दिया गया था.इस बीच महिला ने आरोपित के भाई का कॉलर भी पकड़ा और दोनों पक्षों की महिलाएं आमने-सामने हो गयी.

इस बीच ततारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अपने साथ लेकर महिला थाना गए. महिला ने आरोप लगाया कि उससे एक महीने का समय लिया गया था लेकिन अब यौन शोषण के बाद वो उससे कन्नी काटने लगा है. महिला ने घर पर मौजूद रहने के दौरान अपने कथित प्रेमी को भी कई बार फोन लगाया. आगे की जांच में अब पुलिस जुटी हुई है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें