18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: भागलपुर में खुदकुशी करने विक्रमशिला सेतु से गंगा में कूदा अधेड़, नाविक को बुलाकर लोगों ने बचाई जान

Bihar News: भागलपुर के विक्रमशिला सेतु से एक अधेड़ व्यक्ति ने खुदकुशी के प्रयास में गंगा में छलांग लगा दी. नीचे गिरने के बाद उसका इरादा बदल गया और अपनी जान बचाने की वो कोशिश करने लगा .जिसके बाद राहगीरों ने इसमें उसकी मदद की और वो बच निकला.

Bihar: भागलपुर का विक्रमशिला सेतु गंगा के दोनों छोरों को जोड़ता है. इसे कई क्षेत्रों का लाइफलाइन भी कहते हैं लेकिन अपनी जिंदगी खत्म करने के लिए भी कई लोगों ने गंगा पर बने इसी पुल का सहारा लिया और पुल से कूदकर अपनी जान दी है. कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. ऐसा ही कुछ शनिवार को हुआ. जानकारी के अनुसार, शाम में एक अधेड़ व्यक्ति ने खुदकुशी के इरादे से गंगा में छलांग लगा दी. हालाकि उसे बचा लिया गया.

अधेड़ ने गंगा में लगा दी छलांग

शनिवार की शाम भागलपुर के विक्रमशिला सेतु पर लोगों को एक हैरान करने वाला नजारा दिखा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने देखा कि एक अधेड़ व्यक्ति ने विक्रमशिला सेतु से अचानक गंगा में छलांग लगा दी. खुदकुशी का इरादा मन में ठान चुका वह व्यक्ति बिना समय गंवाए बिना कुछ सोचे-समझते गंगा में कूद तो गया लेकिन होनी को कुछ और मंजूर था. पाया नंबर 17 पर ये घटना घटी है.

पुल से गंगा में कूदा लेकिन नीचे जाकर बदला इरादा

गंगा में कूदा व्यक्ति नीचे पाया नंबर 17 के समीप ही गिरा. उसने डूबने के बजाए तक पाये का सहारा ले लिया और उसे पकड़े रहा. लोग बताते हैं कि अधेड़ व्यक्ति को सबने कहा कि वो पाया पकड़कर रहे और अपनी जान नहीं दे. उक्त व्यक्ति पाए को पकड़कर पानी में रहा. सीने तक पानी में डूबा वह किसी का इंतजार करता रहा ताकि उसकी जान बच जाए.

Also Read: ओडिशा ट्रेन दुर्घटना: भागलपुर के 11 समेत बिहार के दो दर्जन से अधिक लोगों के लापता होने की आशंका, मचा कोहराम
लोगों ने नाविक को नाव लेकर बुलाया

पुल पर गुजर रहे लोगों ने अब इसे बचाने का प्रयास शुरू किया और महादेवपुर घाट से एक नाविक को नाव के साथ बुलाया गया. नाव लेकर नाविक उस व्यक्ति तक पहुंचा और उसे लोग कहते रहे कि अपनी पकड़ ढीली नहीं होने दे. नाविक के करीब आने के बाद उसने अपना एक हाथ आगे बढ़ाया और उसे नाव पर खींच लिया गया. इस तरह उसकी जान बचा ली गयी. नवगछिया पुलिस मौके पर पहुंची.

सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो वायरल

यह घटना शाम करीब 6 बजे के आस-पास की है. लोगों ने पुल के ऊपर से इस घटनाक्रम की तस्वीर और वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिए और अब यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें