Nathnagar Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: राष्ट्रीय जनता दल के अली अशरफ सिद्दीकी ने भागलपुर जिला की नाथनगर विधानसभा सीट 7756 वोटों से जीत ली है. यहां लोक जनशक्ति पार्टी ने जनता दल यूनाइटेड के लक्ष्मीकांत मंडल का खेल बिगाड़ दिया. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Vidhan Sabha Election 2020) में भागलपुर जिला (Bhagalpur District) की नाथनगर विधानसभा सीट (Nathnagar Assembly Seat) (निर्वाचन क्षेत्र क्रम संख्या 158) पर विजयी उम्मीदवार राजद के अली अशरफ को 78416 वोट प्राप्त हुए, जबकि जदयू के लक्ष्मीकांत मंडल को 70935 वोट मिले. लोजपा उम्मीदवार अमरनाथ प्रसाद उर्फ अमर सिंह कुशवाहा को 14673 वोट प्राप्त हुए. यहां से 18 मतदाता अपना भाग्य आजमा रहे थे.
नाथनगर विधानसभा सीट पर नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (Janata Dal United) की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) ने जदयू (JDU) के लक्ष्मीकांत मंडल को टिकट दिया था, जबकि राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) नीत महागठबंधन (Grand Alliance) ने राजद के अली अशरफ सिद्दीकी को मैदान में उतारा था. चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Jan Shakti Party) ने वर्ष 2015 के चुनावों में उपविजेता रहे अमर नाथ प्रसाद उर्फ अमर प्रसाद कुशवाहा को खड़ा किया है.
वर्ष 2015 के चुनावों में जदयू के टिकट पर अजय कुमार मंडल ने अपने निटकतम प्रतिद्वंद्वी लोजपा के अमर नाथ प्रसाद उर्फ अमर प्रसाद कुशवाहा को करीब 8 हजार मतों के अंतर से पराजित किया था. अजय मंडल को कुल 66,485 वोट हासिल हुए थे, जबकि अमर नाथ प्रसाद को 58,660 मत मिले थे.
वर्ष 2010 में जदयू के टिकट पर अजय कुमार मंडल ने ही राजद के अबु कैसर को 5 हजार से कुछ कम मतों के अंतर से हराया था. इस साल अजय को 42,094 वोट मिले थे, जबकि अबु कैसर को 37,367 मतदाताओं ने अपना समर्थन दिया था.
वर्ष 2005 के विधानसभा चुनावों में जदयू के टिकट पर सुधा श्रीवास्तव ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने परवेज खान को पराजित किया था. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार परवेज खान को 41,211 वोट मिले थे, जबकि जदयू की सुधा श्रीवास्तव को 45,646 वोट प्राप्त हुए थे. वर्ष 2005 से अब तक इस सीट पर जदयू का ही कब्जा रहा है.
Posted By : Mithilesh Jha