25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: शराब मामलों में जब्त वाहनों की नीलामी शुरू, आप भी ले सकेंगे हिस्सा, जानें ऑनलाइन प्रक्रिया व तिथि

बिहार में शराब मामले में जब्त वाहनों की नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. भागलपुर में आगामी 23 और 28 जून को वाहनों की ऑनलाइन नीलामी की जाएगी. जानिये पूरी प्रक्रिया...

अंकित आनंद,भागलपुर: बिहार मद्य निषेध विभाग भी जब्त किये जाने वाले वाहनों को अब ऑनलाइन नीलाम कर रही है. विगत 6 जून 2022 से इसकी शुरुआत भागलपुर उत्पाद विभाग की ओर से भी कर दिया गया है. इसके लिए केवल आपको एक वेबसाइट पर जाना है और भागलपुर सहित राज्य के किसी भी जिला द्वारा अपलोड किये गये जब्त वाहनों को नीलाम करने की सूची के अनुसार नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लेना है.

भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय से जोड़ा 

भागलपुर उत्पाद विभाग की ओर से विगत 6 जून 2022 को ही इसकी शुरुआत की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार अभी ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया से एक दर्जन जब्त वाहनों को नीलाम किया जा चुका है. राज्य सरकार के मद्य निषेध विभाग ने पिछले महीने ही मद्य निषेध धारा में जब्त वाहनों को नीलाम करने के लिए इस प्रक्रिया को भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के एमएसटीसी लिमिटेड से जोड़ा है.

अपने मनचाहे गाड़ी के लिए नीलामी में ले सकेंगे हिस्सा

एमएसटीसी लिमिटेड की वेबसाइट पर जाकर बिहार के विभिन्न जिलों द्वारा अपलोड की गयी सूची के अनुसार अपने मनचाहे गाड़ी के लिए नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लेना है. नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिये टोकन शुल्क भरने के बाद नीलामी प्रक्रिया के तहत अपनी बोली लगाना है. इस पूरी प्रक्रिया को समझने के लिए मद्य निषेध के जिला कार्यालय से विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है.

Also Read: SpiceJet Flight में पक्षी के टकराने से लगी आग!
पटना के आसमान में 185 लोगों की अटकी जिंदगी कैसे बची, जानें

23 और 28 जून को होगी ऑनलाइन नीलामी

भागलपुर उत्पाद विभाग की ओर से अगली ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया को आगामी 23 और 28 जून को आयोजित करने का फैसला लिया है. उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि मद्य निषेध धारा में जब्त वाहनों की सूची तैयार कर एमएसटीसी की वेबसाइट पर डाल दी गयी है. वहीं उक्त वाहनों के लिए बोली लगाने के इच्छुक एमएसटीसी के वेब पोर्टल पर जा कर शुल्क और फॉर्म भरने के बाद इसमें हिस्सा ले सकेंगे.

ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया को लेकर आ रही समस्याएं

भागलपुर सहित अन्य जिलों के उत्पाद विभाग द्वारा आयोजित मद्य निषेध धारा में जब्त वाहनों की नीलामी को लेकर आंशिक समस्याएं भी आ रहीं हैं. अब तक इस ऑनलाइन प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले लोगों के अनुसार इस प्रक्रिया में लिंक की समस्या, इंटरनेट प्रॉब्लम, सर्वर बीजी आदि समस्याओं का सामना करना पड़ता है. खास तौर पर बिड खुलने से ठीक पहले इस तरह की समस्या सामान्य है.

  • पटना में पिछले माह सफल ऑनालाइन नीलामी प्रक्रिया के बाद अब भागलपुर उत्पाद विभाग ने भी शुरू की प्रक्रिया

  • एमएसटीसी के इन वेबसाइटों पर मिल सकती है ऑनलाइन नीलामी की विस्तृत जानकारी:

www.mstcecommerce.com और www.mstcindia.co.in

  • परेशानी होने पर इन अधिकारियों से कर सकते हैं संपर्क :

– अमित गौतम, उप प्रबंधक, एमएसटीसी पटना (मो नं. 09886624201)

– भागलपुर मद्य निषेध अधीक्षक कार्यालय (मो नं. 9473400621)

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें