Opposition Meeting In Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर 23 जून यानी शुक्रवार को पटना में 18 विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में विपक्षी दलों के कई शीर्ष के नेता शामिल होने वाले हैं. पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती गुरुवार को ही पटना पहुंच चुकी हैं. विपक्षी दलों की बैठक में बाहरी राज्यों से आकर शामिल होने वाले नेताओं में सबसे पहले महबूबा मुफ्ती का ही पटना आगमन हुआ है. गुरुवार को ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत कई अन्य सियासी दिग्गजों का जुटान होना है. गुरुवार को तीन राज्यों के वर्तमान सीएम पटना पहुंचेंगे.
जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम व पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती गुरुवार सुबह 10: 30 बजे के करीब पटना पहुंचीं. पटना स्थित राजकीय अतिथिशाला में उनके ठहरने का इंतजाम किया गया है. दोपहर बाद बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पटना पहुंचने वाली हैं. वहीं गुरुवार को शाम 7 बजे के करीब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आएंगे.
#WATCH पटना: बिहार में विपक्ष की बैठक से पहले PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती पटना पहुंची।
23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक होने वाली है। pic.twitter.com/lS2t9RDS5P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2023
आम आदमी पार्टी की ओर से सांसद संजय सिंह और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी आएंगे. नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला व भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, माकपा के सीताराम येचुरी और सीपीआइ के डी राजा भी गुरुवार शाम तक पटना आने वाले हैं.
बता दें कि 23 जून को विपक्षी दलों की बड़ी बैठक होने जा रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर भाजपा के खिलाफ विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं. आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को केंद्र की गद्दी से दूर रखने के लिए विपक्षी दल रणनीति बनाएंगे. इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल होंगे. दोनों नेता बैठक के दिन ही यानी शुक्रवार की सुबह को पटना पहुंचेंगे.
विपक्ष की इस महाबैठक में शामिल होने राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, हेमंत सोरेन, अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे और शरद पवार शुक्रवार को पटना पहुंचेंगे. तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालीन भी बैठक के दिन ही पटना पहुंचेंगे. बिहार में महागठबंधन के बड़े नेताओं ने इस कार्यक्रम की मेजबानी संभाल रखी है. सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं.
Published By: Thakur Shaktilochan