19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में आग लगी कार को लोगों ने धकेल कर पहुंचा दिया थाने के अंदर, जान बचाकर भागे लोग

Bihar news: भागलपुर में सड़क किनारे खड़ी कार में अचानक भीषण आग लग गयी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने कार को धकेल कर थाना परिसर के अंदर पहुंचा दिया. अधिक जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर..

Bhagalpur: बिहार के भागलपुर में एक कार महज चंद मिनट में आग का गोला बनकर राख में तब्दिल हो गयी. कार मालिक बांका के अमित कुमार हैं. अमित ने बताया कि वे अपने साले की शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. रास्ते में जगदीशपुर में कतरनी चूड़ा खरीदने के लिए कार से उतर गये. इसी बीच किसी कारण से कार में आग लग गयी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आग लगी कार को थाने में घुसा दिया. पुलिस ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन कार चंद मिनट में ही कार जलकर राख हो गयी.

Also Read: वैदिक मंत्रोच्चार के बीच राजगीर में अवतरित हुईं गंगा, CM नीतीश ने किया उद्घाटन… देखें live video
लोगों ने थाना परिसर में घुसा दिया कार

कार में आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने पहले भरसक आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन जब कार में लगी आग नहीं बुझी, तो लोगों ने कार को थाना परिसर में घुसा दिया. इस हादसे में किसी तरह की जनहानी नहीं हुई है. लेकिन कार पूरी तरह से जलकर राख हो गयी. काफी देर बाद कार में लगी आग को पुलिस कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया.

मची अफरा-तफरी

कार में आग शार्ट-सर्किट के चलते लगी थी. कार में आग लगने के बाद मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा है. कार में आग लगने के बाद लोगों ने जगदीशपुर थाना परिसर में कार को धकेल कर पहुंचा दिया. जहां पुलिस कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में लगी आग को बुझाया. पुलिस ने बताया कि सभी कार सवार सुरक्षित है. कार जलकर पूरी तरह से राख हो गयी है. कार में आग शायद शॉर्ट सर्किट के वजह से लगी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें