20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में शराब तस्करों ने वाहन चेकिंग कर रहे दारोगा का किया अपहरण, नाकाबंदी के बाद गाड़ी से उतार कर भागे

भागलपुर में वाहन चेकिंग कर रहे उत्पाद विभाग के दारोगा का ही अपहरण शराब तस्करों ने कर लिया. वहीं आनन-फानन में नाकाबंदी भी की गयी. कई किलोमीटर दूर जाकर तस्करों ने दारोगा को गाड़ी से उतार दिया और भाग गये.

भागलपुर: बुधवार को शराब तस्कर की तलाश में जांच अभियान चला रहे उत्पाद विभाग के दारोगा का ही अपहरण हो गया. सुपौल निवासी शराब तस्कर ने दारोगा को अपनी गाड़ी के अंदर जबरन खींच लिया और करीब पांच किलोमीटर दूर लेकर जाकर छोड़ते हुए कहा, जाइये सर आराम से अब ड्यूटी करिये. इसके बाद दूसरी वाहन से दारोगा वापस आये.

चकमा देकर रास्ता बदल भागा तस्कर

इस मामले की जानकारी होने पर विभाग के दूसरे दारोगा एक्टिव हुए. नवगछिया की ओर नाकेबंदी करायी. लेकिन शराब तस्कर पुलिस और उत्पाद विभाग को चकमा देकर रास्ता बदल सुपौल की ओर निकल गये. प्रभारी उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि बरारी थाना में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया जा रहा है.

शराब तस्कर की सूचना पर चल रही थी जांच

बुधवार सुबह उत्पाद विभाग की टीम ने लोदीपुर में भारी संख्या में शराब पकड़ा था. उत्पाद इंस्पेक्टर चंदन कुमार ने बताया कि सहरसा के हकपाड़ा निवासी रंजीत कुमार दिल्ली नंबर की कार में शराब लेकर आ रहा था. पूछताछ में उसने बताया कि शराब से भरी गाड़ी लेकर आ रहे थे लेकिन शराब जिसका है वह दूसरी गाड़ी में उत्पाद विभाग या पुलिस पर नजर रखते हुए आगे जा रहा है. जानकारी के बाद विक्रमशिला पुल के पास नाकेबंदी की गयी. रंजीत से वाहन का नंबर लेकर उसका लोकेशन देखा गया.

दारोगा का हाथ पकड़कर अपनी गाड़ी में तस्कर ने बैठाया

विक्रमशिला पुल पर विभाग की टीम दारोगा लालू कुमार के नेतृत्व में जांच अभियान चला रही थी. इसी दौरान दारोगा ने संदिग्ध वाहन को रोका. वाहन में बैठे लोगों से पूछताछ की जा रहा थी. उसी समय इन लोगों ने दारोगा का हाथ पकड़कर अपनी गाड़ी के अंदर खींच लिया. जब तक दारोगा कुछ समझ पाते उससे पहले वो गाड़ी के अंदर थे. गाड़ी को वहां से तेजी से निकाल लिया गया.

Also Read: Bihar News: मंत्री लेशी सिंह का फरार भतीजा अटिया गिरफ्तार, रिंटू सिंह हत्याकांड के आरोपित पर था इनाम
सड़क जाम होने पर दारोगा को गाड़ी से उतारकर भागे तस्कर

सूचना मिलने पर नवगछिया पुलिस से संपर्क कर नाकेबंदी करने का आग्रह किया गया. पुलिस ने तुरंत नाकेबंदी कर दी. शराब तस्कर तेतरी जीरोमाइल के पास पहुंचे तो, सड़क पर जाम था. यह देख तस्करों ने दारोगा को अपने वाहन से उतार दिया. इसके बाद वे लोग मकनपुर के रास्ते भाग निकले. इसकी सूचना नवगछिया पुलिस को दी गयी. पुलिस ने इस वाहन का पीछा किया, लेकिन शराब तस्कर चकमा देकर भाग गये.

झारखंड-बंगाल से शराब लाकर बिहार में होम डिलिवरी करता है दुर्गा

लोदीपुर में गिरफ्तार चालक रंजीत ने बताया कि जिसने उत्पाद दारोगा का अपहरण किया वह सुपौल निवासी दुर्गा चौधरी है. वह सुपौल में शराब तस्कर के रूप में जाना जाता है. इसके साथ पुरी टीम काम करती है. झारखंड, बंगाल समेत दूसरे राज्यों से शराब लाकर यह लोगों को होम डिलिवरी करता है.

दारोगा ने साधी चुप्पी, थाने में दिया आवेदन

घटना को लेकर दारोगा ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. हालांकि टीम के सदस्यों ने कहा कि अपहरण करने वाले तस्कर बख्शे नहीं जायेंगे. सभी पर मामला दर्ज कराया जायेगा और गिरफ्तारी होगी. वहीं उत्पाद विभाग के प्रभारी अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि डीएम के साथ बैठक में थे. शाम को मामले की जानकारी मिली है. घटना सही है, इसकी जांच गुरुवार को होगी. वहीं बरारी थाने में आवेदन दिया जा रहा है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें