17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला 2022 : सावन की दूसरी सोमवारी कल, कांवरियो की भीड़ को लेकर प्रशासन चौकस

सावन के दूसरी सोमवारी पर बाबाधाम में जलार्पण के लिए रविवार को डाक बम की काफी भीड़ उमड़ने की संभावना है. प्रमाणपत्र लेने के लिए डाक बमों के लिए पूरी व्यवस्था किया गया है. डाक बम को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए प्रशासन द्वारा मुकम्मल व्यवस्था किया गया है.

सावन के दूसरी सोमवारी कल है. आज रविवार को डाक बम का भीड़ उमडेगी. इसके लिए मेला प्रशासन पूरी तैयारी कर रही है. कांवरियों का सुलतानगंज पहुंचना अनवरत जारी है. शनिवार को दशमी के पवित्र तिथि पर लगभग डेढ़ लाख कांवरिया पैदल व वाहन से बाबाधाम को रवाना हुए.

ढाई से तीन लाख कांवरियों के पहुंचने की संभावना

दूसरी सोमवारी पर लगभग ढाई से तीन लाख कांवरियों के पहुंचने की संभावना व्यक्त किया जा रहा है. जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. गंगा तट पर कांवरियों का अनवरत आगमन जारी हैं. जल उठाने के लिए कांवरियों का महारैला अजगैवी नगरी में उमड़ रहा हैं. कांवरिया पथ पूरी तरह शिवमय हो गया है.

कांवरियों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है

सावन का महीना ज्यों-ज्यों आगे बढ़ रहा त्यों-त्यों कांवरियों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. बीते गुरूवार से ही कांवरियो का अनवरत आगमन से काफी भीड़ अजगैबी नगरी मे हो रही है. पूरे कांवरिया मार्ग केसरियामय हो गया है. पूरा कांवर मार्ग हर-हर महादेव.., बोल-बल.., बाबा नगरिया दूर है जाना जरूर है.. के बोल से गूंज रहा है.

कांवरिया पथ पर मौसम सुहावना होने से चलने में परेशानी नहीं

अहले सुबह से कांवरिया का महा सैलाब गंगा घाट से कच्ची कांवरिया पथ पर अनवरत बाबाधाम जाते शाम तक देखा गया. कांवरियो की भीड़ से पूरा कांवरिया पथ गुलजार रहा. कांवरिया नयी सीढी घाट व नमामि गंगे घाट से गंगा जल भरकर बाबाधाम को रवाना हो रहे है. कई कांवरियो ने बताया कि कांवरिया पथ पर मौसम सुहावना होने से चलने में परेशानी नहीं हो रही है.

Also Read: आजादी के नायकों का संदेश लेकर मुजफ्फरपुर से खुलकर बेतिया पहुंची हेरिटेज स्पेशल ट्रेन
रविवार को डाकबम की उमड़ेगी भीड़

सावन के दूसरी सोमवारी पर बाबाधाम में जलार्पण के लिए रविवार को डाक बम की काफी भीड़ उमड़ने की संभावना है. प्रमाणपत्र लेने के लिए डाक बमों के लिए पूरी व्यवस्था किया गया है. डाक बम को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए प्रशासन द्वारा मुकम्मल व्यवस्था किया गया है.

सुलतानगंज से शुभंकर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें