Shravani Mela 2023: श्रावणी मेला 2023 की शुरुआत 4 जुलाई यानी मंगलवार से होने जा रही है. प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. सुरक्षा को लेकर भी पुलिस विभाग ने अपनी तैयारी की है. सबसे अधिक चैलेंज उन आपराधिक तत्वों से निबटने का होता है जो कांवरियों के वेश में रहते हैं और कांवरियों के बीच रहकर ही चोरी व छिनतई जैसी वारदातों को अंजाम देते हैं. ऐसे तत्वों से निबटने के लिए पुलिस ने भी अपनी विशेष तैयारी की है.
भागलपुर के सुल्तानगंज से लेकर मुंगेर व बांका जिला अंतर्गत कांवरिया पथ पर पुलिस तैनात रहेगी. भारी संख्या में तीनों जिलों में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. करीब दो हजार पुलिसबल केवल भागलपुर जिला के मेला क्षेत्र में तैनात किए जा रहे हैं. वहीं सादी वर्दी व कांवरिया वेश में महिला व पुरुष पुलिस बल की तैनाती भी की गयी है. कांवरिया पथ पर घुड़सवार दस्ता भी दिखेगा. खासकर सुल्तानगंज के नमामि गंगे घाट व अन्य घाटों पर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तत्वों पर पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी. वहीं पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं जिससे निगरानी रखी जाएगी.
Also Read: श्रावणी मेला 2023: सुल्तानगंज स्टेशन पर ठहरने वाली ट्रेनों का जानें समय, रेलवे ने शेड्यूल किया जारी
सुल्तानगंज में मेला क्षेत्र को 15 सेक्टर में बांटा गया है. यहां सादे लिबास में भी पुलिसबलों की तैनाती रहेगी. ये पुलिसकर्मी संदिग्ध लोगों की जांच व उनसे पूछताछ करेंगे. हर बार श्रावणी मेले में गंगा घाट पर चोरी की शिकायत सामने आती है. पलक झपकते ही कांवरियों के बैग गायब कर दिए जाते हैं. दरअसल, कांवरिये के वेश में ही ये चोर घाटों व अन्य जगहों पर घूमते हैं. कांवरियों की थोड़ी सी लापरवाही उन्हें महंगी पड़ जाती है और कांवर यात्रा का आनंद फीका हो जाता है. इसपर लगाम लगाने के लिए पुलिस सादे लिबास व कांवरियों के वेश में आकर निगरानी करेंगे.
सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर भी कुछ ऐसी ही तैयारी रेल पुलिस ने की है. रेल पुलिस के जवान सादे लिबास में स्टेशन परिसर व प्लेटफॉर्म पर रहेंगे और संदिग्ध लोगों पर उनकी नजर रहेंगी.
Published By: Thakur Shaktilochan