24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला 2023: सुल्तानगंज से लेकर बांका व मुंगेर में तैयार किया जा रहा कांवरिया पथ, बिछाए जा रहे सफेद बालू

श्रावणी मेला 2023 की शुरुआत आगामी 4 जुलाई से होगी. सावन मेला की तैयारी अब तेज कर दी गयी है. हालाकि कुछ जगहों पर ये काम धीमी गति से भी चल रहा है. इस बार कांवरियों के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जानिए क्या है ताजा अपडेट

श्रावणी मेला 2023 की शुरुआत अगले महीने यानी जुलाई के पहले हफ्ते से ही होने जा रही है. अब सावन मेला शुरू होने में कुछ ही दिन शेष बचे हैं. 4 जुलाई से कांवरिये सुल्तानगंज से उत्तरवाहिनी गंगा का जल लेकर पैदल बाबानगरी देवघर की ओर कूच करेंगे. इस बार कांवरियों के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे. श्रावणी मेले का काम अभी धीमे रफ्तार से ही कई जगहों पर चल रहा है लेकिन विशेष तैयारी के साथ अब काम शुरू किए जा रहे हैं.

रेलवे स्टेशनों व ट्रेन में रहेगी विशेष सुरक्षा

श्रावणी मेला के दौरान विभिन्न रेलवे स्टेशनों और सर्कुलेटिंग एरिया में श्रद्धालु कांवरियों को पूरी सुरक्षा उपलब्ध करायी जायेगी. इतना ही नहीं बल्कि मेले के दौरान रेलवे स्टेशन और ट्रेनों पर रेल पुलिस के जवान तैनात रहेंगे.सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर सादे वेश में रेल पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. जमालपुर रेल पुलिस अधीक्षक रमन कुमार चौधरी ने बताया कि श्रावणी मेला के दौरान कांवरियों की सुविधा के लिए विभिन्न ट्रेनों पर सादे लिबास में महिला व पुरुष अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करायी जायेगी.

बांका में अहम बैठक आज

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में दो हफ्ते से भी कम दिन बचे हैं. आगामी 4 जुलाई से शिवभक्तों का देवघर के लिए चलना प्रारंभ हो जाएगा. इस बार फिर से कच्ची कांवरिया पथ में गंगा का बालू बिछाया जा रहा है. बांका अंतर्गत आने वाले कांवरिया पथ के कटोरिया व चांदन प्रखंड के बॉर्डर पर सुग्गासार स्थित दांडी आश्रम में बुधवार को श्रावणी मेला को लेकर बैठक आयोजित होने वाली है. बैठक में एसडीएम अरुण कुमार सिंह व एसडीपीओ बेलहर प्रेमचंद्र सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे. बैठक में प्रमुख रूप से श्रावणी मेले की तैयारी पर चर्चा की जायेगी. जहां बॉर्डर क्षेत्र की सुरक्षा को अधिक मजबूत करने का प्लान तैयार होगा.

Also Read: श्रावणी मेला 2023: कांवरिया पथ पर तैयार होने लगी दुकानें, इस बार सीएम नीतीश कुमार कर सकते हैं उद्घाटन
बांका में 2400 पुलिस जवान की तैनाती

बांका जिला अंतर्गत आनेवाले पूरे कांवरिया पथ पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. इस मार्ग में पड़ने वाले सभी स्थायी थाने के अतिरिक्त 13 अस्थायी थाने भी बनाये गये है. कांवरिया पथ को अभेद्य बनाने के लिए 2400 पुलिस जवान की तैनाती की गयी है, जिसमें 1200 पुरुष व 1200 महिला जवान हैं. इसके अतिरिक्त साधारण वेश-भूषा में भी खुफिया अधिकारी व कर्मी संदिग्धों पर नजर रखेंगे. सुल्तागनंज में गंगा घाट से कच्ची कांवरिया पथ पर इस बार कारपेट बिछाया जाएगा ताकि गर्मी के दौरान सड़क पर कांवरियों के पांव नहीं जले.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें