23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला 2023: कांवरिया पथ पर तैयार होने लगी दुकानें, इस बार सीएम नीतीश कुमार कर सकते हैं उद्घाटन

श्रावणी मेला 2023 का उद्घाटन इस बार सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कराने की तैयारी चल रही है. नमामि गंगे घाट पर पंडाल व मंच बनाने की तैयारी शुरू हो गयी है. श्रावणी मेला शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं.

श्रावणी मेला 2023 का उद्घाटन इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कराने की तैयारी चल रही है. इसके लिए मुख्यमंत्री से जिला प्रशासन द्वारा अनुरोध किया जायेगा. साथ ही विभिन्न विभागों के मंत्रियों को भी आमंत्रण पत्र भेजा जायेगा. चार जुलाई को श्रावणी मेले का उद्घाटन होना है. कांवरियों के लिए अब तैयारी तेज कर दी गयी है. कच्ची कांवरिया पथ को तेजी से तैयार किया जा रहा है. इस बार गंगा घाट से कच्ची पथ तक जाने के दौरान कांवरियों के पैर गर्म सड़क पर नहीं पकेंगे. कारपेट बिछाने की मंजूरी मिल चुकी है.

सीएम नीतीश कुमार को बुलाने की तैयारी

श्रावणी मेले को लेकर तैयारी तेजी से अब शुरू की जाने लगी है. बिहार के भागलपुर जिला अंतर्गत सुल्तानगंज में उत्तरवाहिनी गंगा का जल लेकर लाखों कांवरिया इस बार बाबाधाम देवघर रवाना होंगे. कच्ची कांवरिया पथ का काम अब तेज गति से शुरू किया गया. गंगा का बालू कांवरिया पथ पर बिछा मिलेगा. पिछली बार तत्कालीन डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने मेले का उद्धाटन किया था. इस बार सीएम नीतीश कुमार को बुलाने की तैयारी चल रही है.

डाक बम को पहचान पत्र यहां मिलेगा..

इस वर्ष श्रावणी मेला का उद्घाटन चार जुलाई को होगा, जो 31 अगस्त तक चलेगा. उद्घाटन समारोह का आयोजन सुलतानगंज स्थित जहाज घाट पर होगा. जिला स्तर से होनेवाले इस आयोजन के लिए विभिन्न पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गयी है. डाक बम का पहचान पत्र सीढ़ी घाट, जहाज घाट, कृष्णगढ़ नियंत्रण कक्ष व सुलतानगंज प्रखंड परिसर में इस बार मिलेगा.

Also Read: श्रावणी मेला 2023: सुल्तानगंज में नहीं जलेंगे कांवरियों के पैर, पक्की सड़क पर कारपेट बिछाने की मिली मंजूरी
जानिए क्या है तैयारी..

बता दें कि गंगा घाट पर सुरक्षित स्नान को लेकर बांस से बैरिकेडिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है. वहीं शौचालय, धर्मशाला, बिजली वगैरह का काम भी तेजी से किया जा रहा है. कांवरिया पथ के दोनों ओर अब दुकानदार अपनी दुकान लगाने में लग गए हैं. वहीं नमामि गंगे घाट पर पंडाल और मंच बनाने की तैयारी भी शुरू हो गयी है. वहीं कच्ची कांवरिया पथ पर इस बार भी गंगा का बालू बिछाया जाएगा.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें