सुलतानगंज: बाबा ने कर दी मुराद पूरी कर दी तो कांवरिया पथ पर पूरे शरीर को घुमाते हुए बाबाधाम के लिए निकल पड़े हैं मनोहर बम. नवगछिया खरीक अंबो के मनोहर कुमार अपने भाई की सलामती के लिए बाबा से याचना की थी. बाबा ने मन्नत पूरी कर दी. जिसके बाद वह खुशी के साथ इस यात्रा के लिए निकले हैं. उन्होंने कहा कि उसका छोटा भाई मणिकांत असाध्य रोग से पीड़ित था. इलाज में काफी पैसा खर्च किया. डाक्टर ने इलाज से इंकार कर दिया. बेंगलुरु से इलाज करा रहे थे. डॉक्टर ने कहा ठीक नहीं होगा. उसके बाद पटना में एक डॉक्टर से दिखाये. डाक्टर ने कहा कि भोले बाबा पर भरोसा रखो.
मनोहर ने बाबा से गुहार लगायी. असाध्य रोग से पीड़ित भाई के लिये बाबा से मन्नत की. सभी जगह से उम्मीद खत्म हो गया था. बाबा से मांगा कि अगर भाई की सांस रह गयी तो जमीन पर घुमते हुए बाबा दरबार जायेंगे. मनोहर ने कहा कि बाबा ने भाई को ठीक कर दिया. जीने का सहारा भी दिया.जिसके बाद यात्रा करना शुरू कर दिया हूं. जमीन पर घूमते हुए बाबा दरबार जा रहे मनोहर को देखने के लिए कांवरिया पथ पर भीड़ लग जाती है. बाबा की महिमा अपरंपार है. मनोहर के कठिन यात्रा के बाद भी मन में गजब का है उत्साह हैं. उन्होंने कहा कि न कोई डर है और न ही तकलीफ. वह बोलबम के जयकारे के साथ कांवरिया पथ पर बढ़ रहे हैं.
Also Read: सीतामढ़ी में एमडीएम के खाने में गिरी छिपकली, खाने के बाद 100 से अधिक बच्चे बीमार
गंगा के जलस्तर में वृद्धि जारी है. इसके बावजूद नमामि गंगा घाट पर कांवरिया सुलभता के साथ स्नान कर रहे हैं. वही अजगैबी मंदिर घाट पर गंगा में वृद्धि से बैरिकेडिंग को आगे बढ़ाया जा रहा है. घाट पर मुकम्मल रोशनी की व्यवस्था को लेकर अधिकारी ने निर्देशित किया है. सभी काम को व्यवस्थित व सुचारू रूप से संचालन को लेकर हर दिन मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया जा रहा है. कांवरियों को असुविधा नहीं हो इसका खास ध्यान रखा जा रहा है.