Explainer: बिहार में इन दिनों सर्पदंश यानी सांप के डंसने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिसमें या तो सर्पदंश से मौत हो रही है या फिर लोग जख्मी हो रहे हैं. वहीं बड़ी तादाद में घरों में अब सांप पाए जाने लगे हैं. बिहार में पुलिस थाना से लेकर विधायक के आवास तक से दर्जनों की संख्या में खतरनाक सांप निकाले गए हैं. हाल में ही जहानाबाद जिले के नगर थाना अंतर्गत कड़ौना ओपी से बड़ी संख्या में जहरीले सांप निकाले गये. AIMIM विधायक के आवास से दर्जनों सांप निकले. लोगों को अभी सतर्क भी रहने कहा गया है. जानिए क्यों अचानक बिलबिलाने लगे सांप और क्यों बढ़ रहे सर्पदंश के मामले..
सीतामढ़ी के हिरम्मा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरहनी निवासी गुड्डू राय की 11 वर्षीय पुत्री चंचला कुमारी को सोने के क्रम में मंगलवार की सुबह आंख के पास सांप काट ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. स्थानीय थाना द्वारा शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को स्थानीय थाना द्वारा सौंप दिया गया, जिसकी पुष्टि हिरम्मा थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने की. वहीं पटना के खगौल में एक युवक को सांप ने काट लिया. लखनी बिगहा गांव निवासी एक युवक को सांप काट लिया. जख्मी हालत में युवक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एम्स रेफर कर दिया. युवक के पिता श्याम बर्मा ने बताया कि मेरा बेटा प्रकाश रसोई घर में गया था उसी दौरान उसे सांप ने पैर में काट लिया. पटना के ही अथमलगोला थाना क्षेत्र के नया बिरहा निवासी 45 वर्षीय सुधीर कुमार की सर्पदंश से मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुधीर कुमार खेती के कार्य बधार में गये थे जहां विषैले सर्प ने उन्हें डंस लिया. जिससे उनकी मौत हो गयी.
मधुबन थाना क्षेत्र स्थित पुरानी बाजार वार्ड नंबर चार में घर के बिछावन पर सो रही नौ वर्षीय लड़की को विषैले सांप ने पिछले दिनों काट लिया, जिसकी मौत इलाज के दौरान हो गयी. मृतका पुरानी बाजार निवासी सोनू कुमार पुत्री विद्या कुमारी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है. जानकार के अनुसार सोनू कुमार अपने पूरे परिवार के साथ मां वैष्णो देवी के दर्शन करने गये थे. दर्शन करके पूरा परिवार उसी रात लौटा था. खाना खाकर सभी सो गये. इसी दौरान विषैले सांप ने विद्या कुमारी को रात में काट लिया, जिसे इलाज के लिये ले जाने लगे लेकिन उसकी मौत हो गयी.
गया के मझियावां पंचायत स्थित छक्कन बिगहा गांव में बुधवार को एक महिला की सर्पदंश से मौत हो गयी. मृतका की पहचान जितेंद्र सिंह की 48 वर्षीय पत्नी कांति देवी से हुई है. परिजनों के अनुसार महिला को गेहुंअन सांप ने डंस लिया. इसके बाद घर में अफरा-तफरी मच गयी. सभी लोग महिला को लेकर परैया अस्पताल गये, जहां से उसकी बिगड़ती हालत को देखकर आनन-फानन में गया एएनएमएमसीएच रेफर किया गया. उपचार के दौरान महिला की मौत हो गयी. इसके बाद परिजन महिला को झाड़ फूंक के लिए लेकर चले गये. देर शाम तक झाड़ फूंक के बाद भी जब कुछ नहीं हुआ. तब सभी शव को लेकर वापस गांव आये. मोरहर नदी घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया.
कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के चंदरपुर के रहने वाले 38 वर्षीय हुसनेरा खातून को पिछले दिनों सांप ने काट लिया. घटना तब हुई जब सुबह हुसनेरा खातून अपने घर पर काम कर रहे थी. तभी बांस से निकलकर सांप ने उनके हाथ में काट लिया. परिवार वाले ने उन्हें फौरन सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां त्वरित उपचार के बाद उनकी हालत खतरे से बाहर है.वहीं कटिहार के मनसाही थाना क्षेत्र के मिरकाहा गांव में सर्पदंश से 11 वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मिरकाहा गांव के ही रहने वाले वाले असगर अली के पुत्र हकीम के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि घर में खेलने के दौरान पहले से मौजूद सांप ने बच्चे को डस लिया. घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को मिला वैसे ही परिजन बच्चें को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
भोरे थाने के हुस्सेपुर नवका टोला की एक बच्ची की मौत सर्पदंश से हो गयी. मृतका गांव के सूर्यदेव भगत की साढ़े तीन वर्षीया पुत्री प्रिया कुमारी थी. बताया जाता है कि प्रिया रात में घर में सोयी थी. इस दौरान जहरीले सांप ने उसे डस लिया. परिजन तत्काल उसे रेफरल अस्पताल भोरे ले गये. प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे सदर गोपालगंज गोपालगंज रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के दौना गांव में मुहर्रम का मेला देखने गये एक किशोर की मौत सर्पदंश से हो गयी थी. पवई पंचायत के वार्ड 4 दौना गांव निवासी हसनैन का 12 वर्षीय पुत्र फरहान गांव में ही मुहर्रम पर्व पर लगा मेला देखने गया था. इस दौरान उसे किसी विषैले सांप ने काट लिया. जिसके बाद किशोर ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दिया. आनन-फानन में परिजनों ने किशोर को इलाज के लिए प्राइवेट क्लिनिक में भर्ती कराया. जहां किशोर की हालत बिगड़ता देख उसे इलाज के लिए भागलपुर ले गये. जहां इलाज के दौरान किशोर की मौत हो गयी.
बांका के धोरैया थाना क्षेत्र के कुसमी गांव में विषैले सांप के काटने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका करिश्मा देवी (25) ध्रुपलाल सिंह की पत्नी थी .जानकारी के अनुसार महिला शाम के समय बहियार शौच करने गयी थी. इसी दौरान उसे किसी विषैले सांप ने काट लिया. घर आकर सांप के काटने की जानकारी उन्होंने परिजनों को दी, लेकिन धीरे-धीरे सांप का जहर उस पर चढ़ने लगा. अस्पताल में उसकी मौत हो गयी.
सुपौल के प्रतापगंज में जलावन निकालने के दौरान गोविंदपुर पंचायत के वार्ड 14 स्थित गढ़िया गांव की 20 वर्षीय युवती को हाल में ही सांप ने काट लिया. अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने उसे झाड़ फूंक कराने में समय गंवा दिया. हालत बिगड़ी तब अस्पताल लेकर आए. कटिहार में घास काटने गयी 37 वर्षीय मंजू देवी को एक जहरीले सांप ने डंस लिया. गया के आंती थाना क्षेत्र के सिमरहुआ गांव के बधार में सांप के काटने से एक किसान की मौत हो गयी. किसान अपने घर से बधार में रात करीब 12 बजे खेत गया था और तभी सांप ने काट लिया.वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी क्षेत्रों में वन्यजीवों का विचरण बढ़ जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. टंकी बाजार के व्यवसायी कैफ अंसारी के दुकान में लगभग 7 फीट लंबा कोबरा सांप घुस गया.वन कर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत कर गेहूंअन प्रजाति के सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया.
बिहार में सांप अचानक इस तरह क्यों बिलबिलाने लगे हैं. इसे लेकर भागलपुर में गंगाप्रहरी स्पेयरहेड (भारतीय वन्यजीव संस्थान) के दीपक कुमार बताते हैं कि ये बिल्कुल सही है कि इन दिनों सांप अधिक निकल रहे हैं. मैं भी लगातार कॉल ले रहा हूं और कई घरों में जाकर रेस्क्यू कर चुका हूं. दरअसल, मानसून की बारिश से सांपों के बिलों में पानी भर रहे हैं. उनके ठिकाने जब खत्म हो रहे हैं तो वो मानवीय बस्ती में आ रहे हैं. सांप शीत रक्त प्राणी हैं और जाड़े में वो शीत निद्रा में चले जाते हैं. वो उन दिनों गर्म स्थान पर छुपते हैं. तीन महीने तक ऐसी स्थिति में रहने के बाद वो भोजन की तालाश में अब बाहर आते हैं. ये प्रजनन का भी समय होता है इसलिए कई जगहों पर बड़ी संख्या में सांप के बच्चे भी पाए जा रहे हैं.
दीपक कुमार बताते हैं कि इन दिनों सतर्क रहने की आवश्यकता है. घर को साफ सुथरा रखना चाहिए. गांवों में कभी भी शौच के लिए बाहर जाएं या घांस काटने या जलावन वगैरह का उपयोग करें तो बहुत सतर्क रहें. इनमें सांप छिपे हो सकते हैं. वहीं बताते हैं कि अगर सांप काट ले तो झाड़ फूंक या अन्य कामों में कभी समय नहीं गंवाना चाहिए. पीड़ित को फौरन नजदीक के अस्पताल ले जाएं.