14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: एसपी सिंगला करेगी विक्रमशिला सेतु के समानांतर फोरलेन पुल का निर्माण, बारिश के बाद शुरू होगा काम

Bihar News: विक्रमशिला सेतु के समानांतर पुल निर्माण के लिए फाइनेंसियल बिड खोला गया है. बरसात के बाद काम शुरू होगा. अलाइनमेंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पुल निर्माण इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट कंस्ट्रक्शन (इपीसी) मोड में बनेगा.

भागलपुर. विक्रमशिला सेतु के समानांतर पुल निर्माण के लिए सारी बाधाएं दूरी हो गयी हैं. बरसात के बाद पुल बनना शुरू हो जायेगा. समानांतर पुल बनाने का काम एसपी सिंगला को मिला है. शुक्रवार को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, नयी दिल्ली द्वारा टेंडर की वित्तीय बिड खोली गयी, जिसमें ठेका एजेंसी एसपी सिंगला को टेंडर मिला. उन्हें अगले कुछ ही दिनों में ही वर्क अवार्ड कर दिया जायेगा. सुल्तानगंज से कहलगांव के बीच डॉल्फिन अभ्यारण्य क्षेत्र है. संबंधित विभाग से गांगेय डॉल्फिन अभयारण्य का क्लीयरेंस भी ले लिया जायेगा.

994.31 करोड़ आयेगा पुल निर्माण पर खर्च

पुल निर्माण इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट कंस्ट्रक्शन (इपीसी) मोड में बनेगा. ठेका एजेंसी को 1460 दिनों में यानी चार साल में पुल बनाना होगा. पुल बनाने का काम एजेंसी को टेंडर राशि से 3.75 प्रतिशत अधिक दर पर मिला है. इस पुल के निर्माण में टेंडर राशि 958.38 करोड़ से 35.93 करोड़ ज्यादा यानी 994.31 करोड़ खर्च होगा. वहीं, साल 2020 के टेंडर राशि 838 करोड़ से 156.31 करोड़ अधिक बढ़कर 994.31 करोड़ हो गयी है. इससे पहले फरवरी, 2021 में लार्सन एंड टूब्रो के नाम से टेंंडर फाइनल हुआ था, लेकिन भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआइ) द्वारा यह बताकर निर्माण पर रोक लगा दी गयी थी कि पुल के स्पेन का फासला 100 मीटर नहीं था.

100 मीटर स्पेन के फासले पर बनेगा पुल

आइडब्ल्यूएआइ द्वारा कम से कम 100 मीटर स्पेन के फासले की शर्त पर फोरलेन पुल के लिए चयनित एजेंसी भी अतिरिक्त राशि की मांग करने लगी थी. मंत्रालय से यह कहा गया था कि उसे अगर 100 मीटर स्पेन पर डिजाइन कर पुल बनाना होगा तो 400 करोड़ रुपये अधिक चाहिए. स्पेनों का फासला 100 मीटर की शर्त और 400 करोड़ अतिरक्ति राशि की मांग को लेकर मंत्रालय की ओर से पांच बार बैठक के बाद भी सहमति नहीं बनने पर टेंडर रद्द कर री-टेंडर किया गया था.

बरसात के बाद शुरू होगा काम

विक्रमशिला सेतु के समानांतर पुल निर्माण के लिए फाइनेंसियल बिड खोला गया है. बरसात के बाद काम शुरू होगा. अलाइनमेंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पुल निर्माण इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट कंस्ट्रक्शन (इपीसी) मोड में बनेगा. सुल्तानगंज से कहलगांव के बीच डॉल्फिन अभ्यारण्य क्षेत्र है. जल्द ही संबंधित विभाग से गांगेय डॉल्फिन अभयारण्य का क्लीयरेंस ले लिया जायेगा. -प्रदीप कुमार लाल, क्षेत्रीय पदाधिकारी, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, बिहार सर्किल

Also Read: BPSC पेपर लीक मामले में नया खुलासा, EOU टीम की जांच में शक्ति के बैंक खाते से भारी ट्रांजेक्शन का चला पता
जानें मुख्य बातें

  • इपीसी मोड में बनेगा पुल

  • काम शुरू होने से पहले ही ले लिया जायेगा गांगेय डॉल्फिन अभयारण्य का क्लीयरेंस

  • टेंडर वैल्यू से 3.75 प्रतिशत अधिक पर ठेका एजेंसी को मिला पुल बनाने का काम

  • 100 मीटर स्पेन के फासले पर बनेगा पुल

  • 994.31 करोड़ आयेगा पुल निर्माण पर खर्च

  • 1460 दिनों में ठेका एजेंसी को बनाकर तैयार करना होगा पुल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें