18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सृजन घोटाला: जयश्री ठाकुर के पूरे परिवार की संपत्ति होगी जब्त, जानिए तत्कालीन ADM पर क्या हैं आरोप..

सृजन घोटाला मामले में ईडी की ओर से बड़ी कार्रवाई की गयी है. ईडी की अर्जी पर पटना की विशेष अदालत ने संज्ञान लिया और तत्कालीन एडीएम के पूरे परिवार की संपत्ति को जब्त करने के लिए मुकदमा दायर किया गया. जयश्री ठाकुर कौन हैं और इनपर आरोप क्या हैं, जानिए..

प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने विशेष न्यायालय से सृजन घोटाले की आरोपी और भागलपुर की तत्कालीन एडीएम जयश्री ठाकुर द्वारा आय से अधिक अर्जित संपत्ति को अटैच करने की अनुमति मांगी है. इनमें उनके पति राजेश कुमार चौधरी, पुत्र ऋषिकेश चौधरी और पुत्री राजश्री चौधरी और कौशल किशोर सिन्हा की संपत्ति भी शामिल हैं. यह संपत्ति लगभग 14 करोड़ रुपये आंकी गयी है. इसके लिए इडी ने पटना विशेष न्यायालय में 25 जुलाई को अर्जी दी है.

आय से अधिक संपत्ति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच

इडी आय से अधिक संपत्ति (जयश्री ठाकुर और अन्य के खिलाफ दर्ज डीएजे मामले) में आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) बिहार द्वारा दायर एफआइआर में आरोप पत्र के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग जांच कर रही है.

1987 से 2013 के बीच अर्जित की 13.98 करोड़

इडी की जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी जयश्री ठाकुर सरकार के अधीन विभिन्न पदों पर कार्यरत थीं और अपने पद का दुरुपयोग कर आय से अधिक संपत्ति अर्जित की. इडी के अनुसार 12 जनवरी 1987 से 30 जून 2013 की अवधि में 13.98 करोड़ रुपये उनके नाम पर, उनके पति राजेश कुमार चौधरी, बेटे ऋषिकेश चौधरी और बेटी राजश्री चौधरी के नाम पर है. उन्होंने यह संपत्ति भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 और भारतीय दंड संहिता, 1860 की विभिन्न धाराओं का उल्लंघन करते हुए एक लोक सेवक के रूप में अपने पद का दुरुपयोग करके व भ्रष्ट और अवैध तरीकों से अर्जित की है.

पहले ही जारी हो चुका है संपत्ति कुर्की का ऑर्डर

इससे पहले, इडी द्वारा 6.84 करोड़ संपत्तियों की कुर्की के लिए प्रोविजनल अटैचमेंट ऑर्डर जारी किया गया था. इसके बाद की जांच में नयी संपत्तियों की पहचान हुई. इसमें आय से अर्जित 3.94 करोड़ थी. इडी के अनुसार 10.78 करोड़ की 21 अचल संपत्ति थी. विभिन्न बैंकों के 41 बैंक खातों में 5.05 करोड़ रुपये और मुख्य आरोपी और उसके परिवार के सदस्यों के नाम पर 20 लाख रुपये की 12 बीमा पॉलिसियां थीं.

ईडी ने दर्ज की चार्जशीट

बता दें कि हाल में ही पटना हाईकोर्ट ने सृजन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपित प्रणव कुमार घोष को बड़ा झटका दिया और जमानत याचिका को खारिज कर दिया. प्रणव घोष सृजन समिति में सचिव थे जिसे 2021 में गिरफ्तार किया गया था. अदालत के पास उचित आधार नहीं थे जिससे प्रणव घोष अपराधी नहीं माना जाए या जमानत के बाद ऐसे किसी कुकृत्य में वो शामिल ना रहे. ईडी ने जयश्री समेत कई अन्य आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किए हैं.

जयश्री के ऊपर कसता गया शिकंजा

बता दें कि वर्ष 2013 में निगरानी ने भी जयश्री के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति बनाने के मामले में केस दर्ज की थी. इसका ट्रायल भी पटना के विशेष अदालत में चल रहा है. जयश्री ठाकुर पहले बांका में तैनात थीं. इसके बाद उनका ट्रांसफर भागलपुर हो गया था. उनपर आरोप है कि भू-अर्जन विभाग के खाते से करोड़ों रूपए की राशि उन्होंने सृजन संस्था के खाते में ट्रांसफर करा दिया. ऐसा देखा गया था कि सृजन संस्था की मुखिया मनोरमा देवी से जयश्री के करीबी संबंध रहे. अपने बेटे और पिता के नाम पर भी इन्होंने लोन लिया और उसे नहीं लौटाया. जमीन के खेल में करोड़ों रूपए की संपत्ति बनाने का और सृजन से जुड़कर उस पैसे को सुरक्षित रखने का उपाय जयश्री ने निकाला, ऐसा आरोप है. अपनी काली कमाई को उन्होंने सृजन के खाते में सुरक्षित रखा और इसके बदले उस संस्था को गलत फायदे पहुंचाए.

जयश्री ठाकुर को नौकरी से हाथ धोना पड़ा

वर्ष 2017 में जब सृजन का मामला सामने आया तो बांका थाना में दर्ज एफआइआर में जयश्री ठाकुर का भी नाम आया. इसी आधार पर सीबीआई ने भी मामला दर्ज किया तो जयश्री ठाकुर भी शिकंजे में आईं. सीबीआई के सामने आने से वो बचती रहीं लेकिन गिरफ्तारी के लिए गैरजमानती वारंट तब जारी कर दिया गया. ईडी ने 2021 में जयश्री ठाकुर की करोड़ों की संपत्ति जब्त की. 40 से अधिक बैंक खातों को सील कर दिया. कई जमीन, फ्लैट और इंशोरेंस पॉलिसी तब जब्त किये गए थे. पीएमएलए, 2002 एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी थी. बताते चलें कि सृजन घोटाले में जब जयश्री ठाकुर का नाम आया तो इन्हें सरकारी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था और ठिकानों पर छापेमारी शुरू हो गयी थी.

सृजन घोटाला में सरकारी खजाने में सेंधमारी

बता दें कि सृजन घोटाला का जब 2017 में खुलासा हुआ तो इसमें कई सफेदपोशों की हकीकत सामने आयी. संगठित तरीके से सरकारी खजाने में सेंधमारी की गयी थी. इस घोटाले में कई बड़े अधिकारी नप गए. कई बैंककर्मी व बैंक के अधिकारी सलाखों के पीछे भेजे गए. वरीय आइएएस अधिकारी तक इस घोटाले में उलझ गए और जेल के अंदर भेजे गए. वहीं अभी भी इस मामले में छापेमारी जारी ही है. सृजन घोटाले के सबसे बड़े कर्ताधर्ता मनोरमा देवी के बेटे अमित कुमार और बहू प्रिया कुमारी अबतक फरार ही चल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें