16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: TMBU भागलपुर के कर्मचारी हड़ताल पर गए, क्या परीक्षा पर लगेगा ग्रहण? जानिए छात्रों ने क्यों काटा बवाल..

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. कॉलेजों के कर्मचारी भी काम पर नहीं रहेंगे. इस बीच परीक्षा को लेकर अब छात्रों के अंदर संशय की स्थिति बन गयी है. जानिए क्या है पूरा मामला...

TMBU Bhagalpur News: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में सेवा दे रहे कर्मचारी वेतन में 25 फीसदी कटौती को लेकर आर-पार की लड़ाई के मूड में है. मंगलवार को विश्वविद्यालय व कॉलेजों में मामले को लेकर बैठकों का दौर चलता रहा. विश्वविद्यालय सीनेट हॉल में विवि कर्मचारी संघ व टीएनबी कॉलेज में कर्मचारी संघ की आपात बैठक हुई. विश्वविद्यालय से जारी पत्र में वेतन से 25 फीसदी कटौती किये जाने पर आपत्ति दर्ज करायी है.

हाजिरी बनाकर हड़ताल पर रहेंगे  कर्मचारी

वहीं, विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के सचिव रंजीत कुमार ने कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय प्रशासन वेतन से कटौती संबंधित पत्र वापस नहीं लेता है. कर्मचारी संघ बुधवार से विवि, संबंधित इकाई व पीजी विभागों में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. कर्मचारी विश्वविद्यालय आयेंगे, हाजिरी बनाकर हड़ताल पर रहेंगे. इस दौरान विश्वविद्यालय का जरूरी काम व परीक्षा बाधित होने की जबावदेही विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी.

परीक्षा पर लगेगा ग्रहण? कौन से काम नहीं होंगे बाधित, जानिए..

बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के प्रक्षेत्रीय मंत्री सुशील कुमार मंडल की अध्यक्षता में टीएनबी कॉलेज में सभी कॉलेजों के अध्यक्ष, सचिव व सदस्यों की आपात बैठक हुई. इसमें वेतन में कटौती सहित कर्मचारियों के विभिन्न मांगों पर गहन मंथन किया. बैठक में सभी कर्मियों ने एक स्वर में वेतन कटौती के निर्णय पर विरोध दर्ज करायी है. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि विश्वविद्यालय प्रशासन वेतन में 25 फीसदी कटौती का पत्र वापस नहीं लेता है. 13 सितंबर से सभी कॉलेजों में कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. कॉलेजों में सारा कामकाज पूरी तरह ठप रहेगा. संघ के प्रक्षेत्रीय मंत्री सुशील मंडल ने बताया कि मामले में विवि के कुलपति, प्रॉक्टर, रजिस्ट्रार सहित सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र भेजा गया है. संघ ने पत्र के माध्यम से कहा कि परीक्षा को छोड़कर पठन-पाठन सहित सभी कार्य को बाधित करेंगे. वहीं, कर्मचारियों ने विरोध में कॉलेज में कामकाज बंद कर दिया था.

महासंघ के आह्वान पर विवि में दूसरे दिन भी प्रदर्शन –

बिहार राज्य विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर दूसरे दिन मंगलवार को भी विवि में शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ का प्रदर्शन व धरना कार्यक्रम जारी रहा. इससे विवि में कामकाज पूरी तरह ठप रहा. विवि में कर्मचारी उपस्थिति बनाकर काम नहीं किये. सभी कर्मचारी कार्यालय बंद करके प्रशासनिक भवन के बरामदे में धरने पर बैठ गये. उनलोगों ने विवि प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी की. भूटा के अध्यक्ष प्रो मिहिर मोहन मिश्र व महासचिव डॉ पवन कुमार कुमार सिंह और यूडीटीए के सचिव डॉ विवेक कुमार हिंद ने कर्मचारियों के मांगो का समर्थन किया है.

दर्जन भर कुलपति नहीं करा सके कर्मियों का वेतन सत्यापन –

विवि कर्मचारी संघ के सचिव सह सीनेट सदस्य रंजीत कुमार ने बताया कि वर्ष 2015 से 2023 तक में दर्जन भर विवि के कुलपति हुए. लेकिन सभी वीसी ने कर्मियों का वेतन सत्यापन का काम नहीं कराया. इससे करीब 50 फीसदी कर्मचारियों का वेतन सत्यापन नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि वेतन सत्यापन कोषांग से काम कराने की जिम्मेवारी विवि अधिकारियाें की है. वेतन सत्शपन काे लेकर विवि में सेवा दे रहे कर्मचारियों ने वर्ष 2015 से लेकर अबतक ऑफलाइन व ऑनलाइन दस्तावेज कोषांग को उपलब्ध करा चुके हैं. इसकी सारी जानकारी विवि प्रशासन को है. कर्मचारी नेता ने कहा कि पूर्व में भी मामला सामने आया था. सभी कर्मियों ने अंडर टेकिंग लिखकर दिया था. इसके बाद पूरा वेतन भुगतान किया या. लेकिन विवि प्रशासन कर्मचारियों के साथ तानाशाही रवैया अख्तियार कर रही है.

अपनी मांगों को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए..

उधर, टीएमबीयू में पार्ट टू परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने व पार्ट थ्री की दो परीक्षाओं के बीच दस दिन का समय दिये जाने की मांग को लेकर मंगलवार को छात्रों ने विवि में हंगामा किया. कुलपति आवास के बाहर भी करीब चार घंटे तक प्रदर्शन व धरना दिया. देर शाम तीन थानों की पुलिस ने संयुक्त रूप से आंदोलित छात्रों को खदेड़ा. मौके से जन अधिकार छात्र परिषद चार छात्र को हिरासत में लिया गया है. छात्र नेता ने कहा कि विभिन्न कॉलेजों से करीब 200 छात्र-छात्राएं पार्ट टू परीक्षा में प्रमोटेड है. उन छात्रों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग दो दिन से की जा रही है. परीक्षा फॉर्म भरने का मौका नहीं दिया जाता है, तो साल बर्बाद हो जायेगा. छात्र नेता ने बताया कि मंगलवार को पहले विवि के प्रशासनिक भवन में प्रदर्शन किया. जब विवि का कोई भी अधिकारी उन लोगों ने मिलने नहीं आया, तो कुलपति आवास के बाहर धरना दिये. इस बीच प्रॉक्टर एसडी झा कुलपति आवास के बाहर वार्ता करने पहुंचे. उन्होंने छात्रों से कहा कि वे लोग अपनी मांगे लिखकर दें. ताकि कुलपति को दिखाकर उन्हें जवाब देंगे. छात्रों ने उन्हें लिखकर दिया, लेकिन उसके बाद वह लौट कर नहीं आये. बाद में परीक्षा नियंत्रक डाॅ आनंद झा भी पहुंचे. उन्होंने भी वही आश्वासन दिया, लेकिन लौटकर नहीं आये. विवि अध्यक्ष सत्यम वर्मा ने बताया कि टीएनबी कॉलेज अध्यक्ष प्रियांशु यादव, जाप छात्र परिषद बांका जिलाध्यक्ष अनिकेत कुमार एवं दो अन्य छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें