सेवा संपुष्टि की मांग को लेकर टीएमबीयू के कॉलेज कर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रही. मंगलवार को भी सभी 12 अंगीभूत कॉलेजों में कामकाज ठप रहा. अपने समर्थन में आंदोलनकारियों ने जबरन पीजी विभागों के अलावा विवि लाइब्रेरी को भी बंद कराया.
आंदोलित कर्मचारियों ने कहा कि मांग पूरी नहीं होने तक कॉलेजों व पीजी विभागों में अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी. काॅलेज कर्मचारियों ने पीजी विभागों को बंद कराने के दौरान तीन विभागों में तोड़फोड़ की. पीजी इतिहास, पीजी कमेस्ट्री व जूलॉजी विभाग में कुर्सी व टेबुल को जमीन पर पटक कर तोड़ दिया.
पीजी कमेस्ट्री व पीजी इतिहास के शिक्षक व आंदोलित कर्मचारियों में तीखी बहस हुई. विभाग के शिक्षकों ने कुर्सी तोड़ने का जमकर विरोध किया. उक्त विभागों के विभागाध्यक्ष ने प्रॉक्टर डॉ रतन मंडल को कुर्सी व टेबुल तोड़ने की शिकायत कर नाराजगी जतायी. प्रॉक्टर ने कर्मचारी नेता सुशील मंडल को तोड़फोड़ नहीं करने व लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करने को कहा.
Also Read: Bihar: बम मिलने की अफवाह के बाद भागलपुर जंक्शन पर जवानों ने संभाला मोर्चा, जानिये तैयारी…
कर्मचारी नेता सुशील मंडल ने कहा कि बंद पूर्व से घोषित था. सुबह में सभी विभागों को बंद कराया था, लेकिन कुछ विभाग बाद में खोल छात्रों की कक्षा ले रहे थे. कुछ विभाग के शिक्षक बंद में सहयोग नहीं कर रहे थे. कुछ विभाग में शिक्षक बैठे थे. कर्मचारी संघ सभी कर्मचारियों की मांगों को लेकर हड़ताल कर रहा है. विभागों में तोड़फोड़ नहीं की गयी है. आने-जाने के क्रम में कुर्सी व टेबुल गिर गया होगा.
कॉलेज कर्मचारियों की हड़ताल के दूसरे दिन कॉलेजों में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा. छात्र व शिक्षक कॉलेज नहीं पहुंचे. कॉलेजों में कर्मचारी संघ का बैनर लगा कर कर्मचारी धरना पर बैठे रहे.
पीजी कमेस्ट्री विभाग के हेड डॉ राज कमल साहु ने कुर्सी तोड़ने पर नाराजगी जतायी है. उन्होंने कहा कि कर्मचारी संघ द्वारा विभाग की कुर्सी तोड़ना गलत है. कर्मचारियों के बंद का विभाग समर्थन करता है, लेकिन इस तरह से करना गलत है. आंदोलन सही है पर यह करना गलत है.
Published By: Thakur Shaktilochan