14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Train News: भागलपुर-जमालपुर रूट की 26 ट्रेनें रविवार को कैंसिल, इन दो ट्रेनों का शेड्यूल भी बदला ..

अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार में जो आग लगी है उसमें सबसे अधिक रेलवे को ही टारगेट किया जा रहा है. जिसके बाद रेलवे ने कड़ा फैसला लेते हुए कई ट्रेनों को रद्द किया जबकि समय में भी बदलाव किया गया. जानिये भागलपुर में आज कौन सी ट्रेनें कैंसिल हैं.

सेना भर्ती से जुड़ी अग्निपथ योजना के विरोध में जगह-जगह पर हिंसक प्रदर्शन किये जा रहे हैं. हिंसक आंदोलन के तीसरे दिन शनिवार को भी ट्रेन सेवा प्रभावित रही. वहीं उपद्रवियों ने शनिवार को भी रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और स्टेशन को फूंक दिया. उपद्रव को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. अब 20 जून तक बिहार में ट्रेनें रात 8 बजे से सुबह 4 बजे तक ही चलेंगी. भागलपुर में कई ट्रेनों को रद्द किया गया है जबकि कुछ ट्रेनों के शेड्यूल को बदल दिया गया.

26 ट्रेनों को किया गया कैंसिल

अग्निपथ योजना के विरोध में चल रहे आंदोलन को देखते हुए मालदा मंडल ने भागलपुर से खुलने वाली व जमालपुर रूट की कइ ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया है. 6 मेल/एक्सप्रेस जबकि 20 पैसेंजर ट्रेनों को रविवार के लिए कैंसिल किया गया है.

शनिवार को भी ट्रेनें कैंसिल रहीं

शनिवार को भी भागलपुर से खुलने वाली 8 मेल/ एक्सप्रेस समेत 19 ट्रेनों के परिचालन को कैंसिल कर दिया गया था. ट्रेन कैंसिल होने की जानकारी कई यात्रियों को शनिवार को नहीं मिल पाई थी, जिसके कारण वो स्टेशन पहुंच गये लेकिन परेशान और निराश होकर लौटे.

भागलपुर से खुलने वाली ये मेल/एक्सप्रेस रविवार को कैंसिल:

1.भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी

2.भागलपुर-मुजफ्फरपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस

3.भागलपुर-रांची एक्सप्रेस

4.भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस

5.गोड्डा-रांची एक्सप्रेस

6.मालदा-पटना एक्सप्रेस

इन 14 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रहेगा बंद

1. 03433 जमालपुर-किउल मेमू

2.03434 किउल-जमालपुर मेमू

3.03480 किउल-जमालपुर पैसेंजर

4.03479 जमालपुर-किउल पैसेंजर

5. 03477 जमालपुर-किउल पैसेंजर

6. 03476 किउल-जमालपुर पैसेंजर

7. 03487 जमालपुर-किउल पैसेंजर

8. 03486 किउल-जमालपुर पैसेंजर

9. 03615 जमालपुर-गया एक्सप्रेस पैसेंजर

10. 03616 गया-जमालपुर पैसेंजर

11.03427 जमालपुर-किउल पैसेंजर

12. 03426 किउल-जमालपुर पैसेंजर

13. 05404 गया-जमालपुर पैसेंजर

14. 05407 रामपुरहाट-गया पैसेंजर

जमालपुर-मुंगेर सेक्शन की इन पैसेंजर ट्रेनों को भी कैंसिल किया गया

1. 03450/03451

2. 03474/03473

3. 03454/03453

4. 03476/03453

5. 05510/05509

6. 03478 03487

विक्रमशिला व लोकमान्य तिलक का समय बदला

रेलवे ने ये फैसला लिया है कि रविवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस शाम 6 बजे और लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस शाम 7 बजे खुलेगी. बता दें कि हंगामे के कारण शनिवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस दिल्ली से नहीं चली.इसलिए रविवार को ये ट्रेन भागलपुर नहीं पहुंचेगी.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें