18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला तक सुलतानगंज स्टेशन पर कई ट्रेनों का होगा ठहराव, जानें कौन सी ट्रेनें रुकेंगी

भागलपुर रूट से गुजरने वाली सभी ट्रेनों का सुलतानगंज में ठहराव होगा. इसके लिए पूर्व रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. श्रावणी मेले को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

कोरोना महामारी से दो साल बाद लगने वाले श्रावणी की तैयारी पूर्व रेलवे ने शुरू कर दी है. श्रावणी मेले में भागलपुर रूट से गुजरने वाली सभी ट्रेनों का सुलतानगंज में ठहराव होगा. इसके लिए पूर्व रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसमें ऐसी आठ ट्रेनों का ठहराव किया गया है, जो अभी सुलतानगंज स्टेशन नहीं रुकती है. यह ठहराव 14 जुलाई से शुरू होगा और 12 अगस्त तक रहेगा.

आसनसोल से पटना के लिए चलायी जायेंगी चार ट्रेनें

आसनसोल से पटना के लिए चार ट्रेन चलायी जायेगी, जो अलग-अलग तिथियों में रवाना होगी. सुलतानगंज से देवघर तक चलने वाली 03634/03633 सुलतानगंज-देवघर-सुलतानगंज पैसेंजर स्पेशल को जमालपुर और दुमका तक विस्तारित किया गया है.

पैसेंजर स्पेशल ट्रेन सुलतानगंज तक विस्तारित

देवघर से दुमका के बीच बासुकीनाथ, घोरमारा में भी यह ट्रेन रुकेगी. दुमका से यह ट्रेन उसी रूट से दिन के दो बजे खुलेगी और जमालपुर रात 9.15 बजे पहुंचेगी. किऊल से जमालपुर के बीच चलने वाली 03480 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को सुलतानगंज तक विस्तारित कर दिया गया है.

मेमू स्पेशल ट्रेन चलेगी

वहीं जसीडीह रेलखंड पर राजधानी, दूरंतो, जन शताब्दी और गरीब रथ एक्सप्रेस को छोड़कर सभी मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का जसीडीह में पांच मिनट ठहराव दिया गया है. यह स्टॉपेज मेला अवधि तक के लिए ही दिया गया है. जसीडीह से बैद्यनाथ धाम के बीच रात नौ बजे, शाम 6.50 बजे, शाम 3.45 बजे और दिन में 1.35 बजे मेमू स्पेशल ट्रेन चलेगी.

Also Read: मुजफ्फरपुर के रिमांड होम में पढ़ाई कर किशोर संवार रहे करियर, कई क्षेत्रों में लहराया अपना परचम
सुलतानगंज स्टेशन पर इन ट्रेनों का होगा ठहराव

सुलतानगंज स्टेशन पर 12253 यशवंतपुर-भागलपुर अंग एक्सप्रेस, 12254 भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस, 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस, 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस,13429 मालदा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, 13430 आनंद बिहार-मालदा एक्सप्रेस, 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस, 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस आदि ट्रेनों का ठहराव होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें