21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवगछिया में दो ट्रकों में भिड़ंत, चार लोगों की मौत, मृतकों में दो नालंदा और झारखंड के दंपत्ति शामिल

नवगछिया : भागलपुर जिले के नवगछिया एनएच-31 के खरीक चौक बाबा ट्रांसपोर्ट के समीप शुक्रवार की देर रात करीब 11:30 बजे तेज रफ्तार से आ रहे दो ट्रक आपस में टकरा गये. हादसे में नालंदा के दो लोगों के साथ झारखंड के दंपत्ति शामिल हैं. दोनों लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी.

नवगछिया : भागलपुर जिले के नवगछिया एनएच-31 के खरीक चौक बाबा ट्रांसपोर्ट के समीप शुक्रवार की देर रात करीब 11:30 बजे तेज रफ्तार से आ रहे दो ट्रक आपस में टकरा गये. हादसे में नालंदा के दो लोगों के साथ झारखंड के दंपत्ति शामिल हैं. दोनों लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी.

बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर रात बिहपुर की तरफ से आ रहा ट्रक की नवगछिया से आ रहे ट्रक से खरीक चौक समीप टक्कर हो गयी. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी. वहीं, हादसे में मारे गये सभी लोग ट्रक (BR-01-GB-5427) पर सवार थे. स्थानीय लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि पति-पत्नी साइकिल से रांची से आ रहे थे, जो कि रास्ते में नवगछिया की तरफ से आनेवाले ट्रक से लिफ्ट लेकर पटना की ओर जाने के लिए निकले. लेकिन, रास्ते में ही चारों लोगों की मौत हो गयी.

हादसे में मारे गये लोगों में नालंदा जिले के हिलसा थाने के गुलमी गांव निवासी श्रीकांत प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र गुंजन कुमार और बालचंद प्रसाद सिंह के 32 वर्षीय पुत्र सुनील प्रसाद सिंह के अलावा झारखंडी की राजधानी रांची के रेलवे लाइन के पास पुंदाग गांव के जलेश्वर पांडेय के 35 वर्षीय पुत्र गोपाल पांडेय और उनकी पत्नी उषा देवी की जान चली गयी है. बताया जा रहा है कि गोपाल पांडे और उषा देवी पति-पत्नी हैं. वे झारखंड से पटना जा रहे थे. मौके पर पहुंचे स्थानीय प्रशासन ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें