20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: भागलपुर में बारात के बीच घुसकर महिलाओं संग डांस करने लगे मनचले, विरोध के बाद हंगामा व पथराव

बिहार के भागलपुर में बारात निकलने के क्रम में डांस को लेकर मंगलवार देर रात जमकर हंगामा हुआ. महिलाओं के बीच कुछ मनचले जाकर डांस करने लगे. इसी से विवाद छिड़ा और जमकर पथराव हुआ.

Bihar News: भागलपुर में बारात निकलने के क्रम में डांस को लेकर मंगलवार देर रात इशाकचक थाना क्षेत्र के इशाकचक कबाड़ी टोला में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया है. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पथराव कर दिया. इसमें कुछ लोग चोटिल हो गये. सूचना मिलते ही शांति समिति और पुलिस मौके पर पहुंची. स्थिति को सामान्य कर बरात को कुतुबगंज के लिए रवाना किया.

महिलाओं के बीच पहुंचकर डांस करने से छिड़ा विवाद

जिच्छो तांती की पत्नी उमा देवी के अनुसार उनके बेटे विकास की शादी थी. बारात निकलने की तैयारी हो रही थी. पूरे घर में खुशी का माहौल था. दरवाजे पर लोग डीजे पर डांस कर रहे थे. तभी कुछ उपद्रवी तत्व भी आकर डांस में शामिल होने लगे. महिलाओं के बीच पहुंचकर डांस करने लगा. महिलाएं असहज हो गयीं. विरोध जताने पर उपद्रवी तत्व अभद्रता से पेश आने लगे. वहीं लोगों ने रोकने की कोशिश की, तो वह सभी उग्र हो गये. इसके बाद पत्थरबाजी शुरू कर दी.

मौके पर पहुंची पुलिस

पत्थरबाजी से माहौल पूरी तरह से तनावपूर्ण हो गया. मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर तुरंत थाना की गश्ती टीम पहुंची. मामला को सामान्य किया. इधर सूचना मिलने पर सदर एसडीओ धनंजय कुमार और डीएसपी भी पहुंचे. उमा देवी के अनुसार रंजीत तांती, करण तांती, चंदन तांती को हल्की चोट आयी. लेकिन वह सब बरात चले गये हैं.

Also Read: ट्रैफिक व पावर ब्लॉक के कारण विक्रमशिला एक्सप्रेस सहित 12 ट्रेनों के रूट में बदलाव, देखें पूरी सूची
देर रात तक तैनात रहा दंगा नियंत्रण बल

तनावपूर्ण माहौल के बीच देर रात काफी संख्या में पुलिस के अलावा दंगा नियंत्रण बल मोहल्ले में तैनात रहा. वहीं, जगदीशपुर बीडीओ तरुण केसरी समेत शांति समिति के लोग डटे रहे. पूर्व पार्षद संतोष कुमार ने बताया कि मामला सामान्य हो गया है. अमनपसंद लोगों ने सबको सचेत किया शांति से रहने की बात कही.

बोले थानेदार

इशाकचक थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के साथ पहुंचे गये थे. शांति समिति और दंगा नियंत्रण बल भी मौके पर पहुंच गये थे. स्थिति को सामान्य कर बरात कुतुबगंज के लिए रवाना करा दिया गया है. वरीय अधिकारियों के आदेश के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें