Viral Video: बिहार में शराब से मौत के बाद एक ओर जहां माफियाओं पर प्रशासन शिकंजा कस रहा है, वहीं शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. भागलपुर में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में युवक स्पष्ट तौर पर स्वीकार कर रहा है कि हाल ही में हुई जहरीली शराब से मौत मामले में इसी युवक ने शराब की सप्लाई की थी.
पुलिस का कोई डर नहीं, एसपी मेरे पॉकेट में…वायरल वीडियो में लड़के ने कबूला, ‘हां मैंने ही बेची थी जहरीली शराब’ pic.twitter.com/RxwOmAyT5W
— Rajesh Kumar Ojha (@RajeshK_Ojha) April 24, 2022
भागलपुर और आसपास के इलाके में वायरल हो रहे वीडियो में युवक ने पूछनेवाले व्यक्ति से भी कह रहा है कि उसे किसी पुलिस या अधिकारी का डर नहीं है. साथ ही वह स्वीकार कर रहा है कि पुलिस को मोटी रकम दिये जाने के बाद ही वह शराब की बिक्री करता है.
वायरल वीडियो में युवक प्रशासन को चुनौती देते हुए कह रहा है कि प्रतिदिन वह मोजाहिदपुर थाने के पास नाश्ता करने जाता है. लेकिन, उसे कोई पकड़ता नहीं है. साथ ही वीडियो में युवक अपने बारे में भी विस्तार से पूछताछ करनेवाले युवक को बता रहा है.
वायरल वीडियो में युवक बता रहा है कि उसका नाम भरत कुमार है. वह मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर चंडी प्रसाद लेन का रहनेवाला है. साथ ही वह अपने पिता के नाम का खुलासा करते हुए बताया है कि उनका नाम सुरेश राम है. वायरल वीडियो कब और कहां का है, प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
मालूम हो कि इसी साल हाल ही में भागलपुर जिले में 17, बांका जिले में 12 और मधेपुरा जिले में तीन लोगों की मौत जहरीली शराब के कारण हो चुकी है. इसके अलावा बिहार के गोपालगंज से भी जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है. अब देखना है कि शराब माफियाओं के बुलंद हौसले का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन का रुख क्या होता है?