23 अप्रैल, 1858 को अंग्रेजों के खिलाफ बाबू वीर कुंवर सिंह की मिली जीत की स्मृति में शनिवार को भोजपुर के जगदीशपुर के दुलौर मैदान में विजयोत्सव समारोह का आयोजन होगा. इस समारोह में भाग लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आएंगे.
अमित शाह शनिवार की सुबह 10:30 बजे पटना पहुंचेंगे और फिर हेलीकॉप्टर से जगदीशपुर (भोजपुर) रवाना होंगे. बाबू वीर कुंवर सिंह के किले पर पुष्पांजलि करने के बाद गृह मंत्री दुलौर मैदान पर आयोजित विजयोत्सव सह तिरंगा महोत्सव में हिस्सा लेंगे और लोगों को संबोधित करेंगे.
बिहार भाजपा अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने बताया कि इस ऐतिहासिक अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह सभा को संबोधित करने के बाद राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे. उनके साथ-साथ उपस्थित सभी लोग तिरंगा फहरायेंगे, जो विश्व रिकॉर्ड होगा.
Also Read: बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसरों को जल्द मिलेगा प्रमोशन, पीएचडी की डिग्री अनिवार्य, नया परिनियम तैयार
विजयोत्सव समारोह के बाद केंद्रीय गृह मंत्री रोहतास के नारायण मेडिकल कॉलेज के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे और फिर गया एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जायेंगे. डॉ जायसवाल ने बताया कि 23 अप्रैल को ही बाबू वीर कुंवर सिंह अंग्रेजों के विरुद्ध विजय हासिल करने के बाद अपने किले पर लौटे और कुछ दिनों बाद वीरगति को प्राप्त कर गये. इसलिए उस ऐतिहासिक क्षण को पुन: याद करते हुए विजयोत्सव समारोह का आयोजन किया जा रहा है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि जगदीशपुर के दुलौर मैदान में देश के गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में एक नया इतिहास रचा जायेगा. आजादी के 75वें वर्ष पर हो रहे इस अमृत महोत्सव के दौरान 75 हजार से ज्यादा तिरंगा हाथ में लिये राष्ट्रवादियों का हुजूम सभी राष्ट्रनायकों का सम्मान और उनका यशोगान करेगा.
प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य वीर कुंवर सिंह के व्यक्तित्व और कृतित्व को कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देश के हर कोने में पहुंचाना है.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan