19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के बाहुबली नेता सुनील पांडेय को यूपी पुलिस ने मिर्जापुर से किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

विंध्याचल थाना क्षेत्र के अष्टभुजा पहाड़ी पर बिहार के रोहतास जिले से कुछ लोग दर्शन पूजन के लिए आए थे. दर्शन पूजन करने के बाद सीताकुण्ड के पास भोजन बना रहे थे. उसी दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था.

भोजपुर जिले के तरारी विधानसभा के पूर्व विधायक सुनील पांडेय को हत्या के मामले में षड्यंत्र करने के आरोप में यूपी पुलिस ने मिर्जापुर जिले के विंध्याचल से गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद गुरुवार को उन्हें जेल भेज दिया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूर्व विधायक को रविवार को अष्टभुजी में हुए गोलीकांड के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

14 अगस्त को दो पक्षों में हुआ था विवाद

जानकारी के मुताबिक बीते 14 अगस्त को विंध्याचल थाना क्षेत्र के अष्टभुजा पहाड़ी पर बिहार के रोहतास जिले से कुछ लोग दर्शन पूजन के लिए आए थे. दर्शन पूजन करने के बाद सीताकुण्ड के पास भोजन बना रहे थे. उसी दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था.

पेट में मारी थी गोली

विवाद के बाद मारपीट के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के बिहार के रोहतास निवासी 68 वर्षीय कन्हैया प्रसाद को पेट में गोली मारकर जख्मी कर दिया. इसके बाद स्कार्पियों से छह बदमाश भागने लगे. तब पुलिस ने घेराबंदी कर चील्ह थाना क्षेत्र के प्रजापतिपुर गांव से सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया.

मंगलवार को उपचार के दौरान मौत

वहीं जख्मी कन्हैया प्रसाद को उसी दिन वाराणसी ट्रामा सेंटर में उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया. कन्हैया प्रसाद की मंगलवार को उपचार के दौरान मौत हो गई. इस घटना के बाद एसपी संतोष कुमार मिश्र ने विंध्याचल कोतवाल विनीत राय को तत्काल हत्या में शामिल अन्य बदमाशों को गिरफ्तार करने का निर्देश दे दिया.

Also Read: पटना की ‘ग्रेजुएट चायवाली’ प्रियंका गुप्ता का हटा दिया गया स्टॉल, जानें क्या है कारण
अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश में पुलिस 

विंध्याचल कोतवाल ने मुखबिर की सूचना पर गोलीकांड को अंजाम देने वाले बदमाशों को आश्रय देने व षड़यंत्र रचने के आरोप में अभियुक्त बिहार के भोजपुर जिले के कारकाट विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक नरेंद्र उर्फ सुनील पाण्डेय को विंध्याचल से गिरफ्तार कर लिया. पूर्व विधायक नरेंद्र उर्फ सुनील पाण्डेय ने अपना हाल पता रोहतास जिले के नवाडीह बताया है. पुलिस ने पूर्व विधायक नरेन्द्र उर्फ सुनील पाण्डेय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं अन्य फरार अभियुक्तों की पुलिस तलाश में जुट गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें