15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा जेल के अंदर कक्षपालों का गिरोह ही पहुंचा रहा था मोबाइल, तीन दिनों तक चली जांच में मिले 35 मोबाइल

Bihar Crime News: आरा जेल के अंदर कक्षपालों का गिरोह ही मोबाइल पहुंचा रहा था. तीन दिनों तक चली जांच में यह बात सामने आयी है. शाहपुर के पूर्व नपं चेयरमैन की हत्या में जेल कनेक्शन सामने आने और जेल में बंद कुख्यात अपराधियों के मोबाइल से गिरोह संचालन की सूचना के बाद प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है.

बिहार के आरा मंडल कारा में जमीन में दबाकर रखे गये 35 मोबाइल और तीन चार्जर बरामद होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. इस मामले में जेलर, रक्षित उच्च कक्षपाल और कक्षपाल को निलंबित कर दिया गया है. इसके पहले पिछले 28 नवंबर को भी जेल से मोबाइल, सिगरेट, गांजा, हेरोइन आदि बरामद किये गये थे. उस मामले में सहायक जेलर गौतम कुमार सहित दो लोगों को निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद भी फिर से मोबाइल मिलने से जेल की सुरक्षा पर प्रश्नचिह्न लग रहे हैं.

शाहपुर के पूर्व नपं चेयरमैन की हत्या में जेल कनेक्शन

कारा अधीक्षक संदीप कुमार ने बताया है कि कुछ कक्षपालों के गिरोह बना कर जेल में मोबाइल सप्लाइ करने की सूचना मिली है. उसकी सूचना कारा मुख्यालय को भेज दी गयी है. कुछ कक्षपालों के स्थानांतरण की अनुशंसा की गयी है. वहीं, संदेहास्पद कक्षपालों पर निगरानी रखी जा रही है. बताया जा रहा है कि शाहपुर के पूर्व नपं चेयरमैन की हत्या में जेल कनेक्शन सामने आने और जेल में बंद कुख्यात अपराधियों के मोबाइल से गिरोह संचालन की सूचना के बाद प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है.

पांच से छह फुट जमीन खोद निकाले गये 35 मोबाइल

कारा अधीक्षक के अनुसार इसी कड़ी में डीएम राजकुमार के निर्देश पर जेल में 29 नवंबर से एक दिसंबर के बीच ऑपरेशन क्लीन चलाया गया. उसके तहत जेल की सघन तलाशी ली गयी. उस बीच जमीन में गड्ढे खोद कर मोबाइल छुपाने की सूचना मिली. उस आधार पर जमीन खोदने का काम शुरू किया गया. इस दौरान वार्ड एक संख्या से छह और सात से 14 नंबर वार्ड के पीछे बाथरूम के आसपास पांच से छह फुट जमीन खोद एक-एककर 35 मोबाइल निकाले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें