Akshara Singh video: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) भोजपुरी इंडस्ट्री में जाना-पहचाना नाम है. अक्षरा के गाने और डांस वीडियोज इंटरनेट पर आते ही वोयरल होने लगते है. इन दिनों एक्ट्रेस अपने एमएमएस को लेकर सर्खियों में बनी हुई है. हालांकि ये भी खबर है कि वो वीडियो नकली है. इन सबके बीच एक्ट्रेस का लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में एक्ट्रेस फिल्म ‘गैंगस्टर इन बिहार’ के गाने ‘ए जी सुनी जी सड़िया सरक जाता जी’ पर डांस करती दिख रही है. ऑरेंज लहंगा, नाक में नथुनी, गले में हार और हाथों में चूड़ी पहने वो काफी खूबसूरत लग रही है. इस वीडियो में उनकी अदाएं देखने लायक है.
अक्षरा सिंह ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘ऐ बाबू @pravesh_lal ला बना देनी आप लोगन के लिए. एक्ट्रेस का ये मराठी लुक फैंस को काफी भा रहा है. इसमें वो ताबड़तोड़ लाइक्स बरसा रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, क्या एक्सप्रेशन है. एक और यूजर ने लिखा, उफ आपका ये लुक. एक और यूजर ने लिखा, ब्यूटी क्वीन. एक्ट्रेस का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है.
Also Read: भोजपुरी इंडस्ट्री की Urfi Javed इन तसवीरों से बढ़ा रही इंटरनेट का पारा, तीसरे नंबर फोटो पर थम जाएगी नजर
हाल ही में अक्षरा सिंह का कथित एमएमएस वायरल हुआ है. इसे लेकर कहा गया कि इसमें एक्ट्रेस है. हालांकि इस खबर के वायरल होने के बाद अक्षरा के निजी प्रवक्ता रंजन सिन्हा ने कहा कि, उनका एक फर्जी पोस्टर बना कर और पुराने रोते हुए वायरल वीडियो को एमएमएस का टाइटल देकर कुछ यूट्यूब चैनल द्वारा बदनाम करने के लिए प्रसारित किया गया है. साथ ही कुछ न्यूज पोर्टल उसी आधार पर न्यूज़ भी प्रकाशित कर रहे है कि अक्षरा सिंह का एम एम एस लीक. जो सरासर गलत है.
रंजन सिन्हा ने अक्षरा सिंह के उस वीडियो का भी खंडन किया, जिसमें वे रोती नजर आ रही है. रंजन सिन्हा ने बताया कि सोशल मीडिया पर अक्षरा सिंह का रोते हुए वायरल वीडियो काफी पुराना है, जिसे फर्जी एम एम एस से जोड़ कर वायरल किया जा रहा है. अक्षरा सिंह को बदनाम करने के लिए ऐसा साजिश किया जा रहा है.