19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह का खुलासा- मेरे सामने भी आत्‍महत्‍या के हालात पैदा किए गए, लेकिन मैं एक बिहारी…

Bhojpuri Actress Akshara Singh on Sushant Singh Rajput, Nepotism, Bihari, Suicide : सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद एक बार फिर बॉलीवुड में नेपोटिज्म (Nepotism) पर बड़ी बहस शुरू हो गई है. कई बड़े कलाकार इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अब भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Bhojpuri Actress Akshara Singh) ने एक वीडियो साझा कर भोजपुरी फिल्‍म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) के बारे में भी कई खुलासे किए है.

Bhojpuri Actress Akshara Singh, Sushant Singh Rajput, Nepotism : सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद एक बार फिर बॉलीवुड में नेपोटिज्म (Nepotism) पर बड़ी बहस शुरू हो गई है. कई बड़े कलाकार इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अब भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Bhojpuri Actress Akshara Singh) ने एक वीडियो साझा कर भोजपुरी फिल्‍म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) के बारे में भी कई खुलासे किए है. उनका कहना है कि यहां गुटबाजी चलती है.

अक्षरा ने इस वीडियो में कहा कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में गुटबाजी बहुत ज्यादा है. इसका शिकार हरकोई होता है एक नया कलाकार से लेकर एक छोटा सा आर्टिस्‍ट. अभिनेत्री ने खुलासा कि वह गुटबाजी की सबसे ज्‍यादा शिकार हुई हैं.

फिल्मों से निकाला गया

उन्होंने कहा, ‘जब मैं यहां नयी नयी आई थी तो अगर मैं किसी और हीरो के साथ काम करती थी तो दूसरा हीरो मेरे साथ काम करने से मना कर देता था. ऐसे हालात में मैं सबसे ज्‍यादा जूझती थी. मैं समझ नहीं पाती कि करना क्‍या है. बाद में मैंने इसका स्‍टैंड लिया. इससे आगे जो हुआ वह जगजाहिर है. मुझे बहुत सारी फिल्मों से निकाला गया. सारी फिल्म इंडस्ट्री एक तरफ हो गई थी. ऐसा इसलिए था कि उन्‍हें उनके साथ काम करना था. चाटुकारिता कर रहे थे.’

‘सॉरी हम आपके साथ काम नहीं कर सकते’

अक्षरा सिंह ने कहा,’ बाद में मैं गाना गाने लगी. मेरे पास एक भी फिल्‍म नहीं थी. मेरे कई जगह गाने जाते थे और मुझे अच्छे पैसे भी मिलते थे. गाने हिट हो रहे थे. लेकिन फिर कुछ समय बाद परेशानी होने लगी. मुझे कंपनी से कॉल आया कि आप जल्‍दी गाना रिकॉर्ड करके भेज दीजिए. लेकिन गाना रिलीज होने एक दिन पहले मेरे पास कॉल आया और उधर से कहा गया कि- सॉरी हम आपका गाना रिलीज नहीं कर सकते. हम पर दबाव बनाया जा रहा है कि आप अगर अक्षरा सिंह के गाने लगायेंगे तो वह हमारे साथ काम नहीं करेंगे. मैं हैरान रह गई. लेकिन मैंने खुद को संभाला और सोचा कि किसी दूसरी कंपनी के साथ काम करेंगे. लेकिन फिर सारी कंपनियों ने यही वजह बताते हुए मेरे गाने लेने से मना कर दिए.

Also Read: मोनालिसा क्‍या उम्रदराज शख्स के साथ लिव-इन में रह रही थीं ? भोजपुरी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्‍पी

आत्‍महत्‍या के ख्‍याल आने लगे थे

मैं अंदर से परेशान हो गई थी. फिर एक वक्‍त ऐसा आया कि मैं आत्‍महत्‍या करने की स्थिति में आ गई थी. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं कैसे जिउंगी. इनलोगों ने गुटाबजी करके मुझे ऐसे हालत में पहुंचा दिया था. कोई पूछने नहीं आया कि आप कैसे जी रहे हो. जब आप जिंदा होते हो तो कोई आपको पूछता नहीं हैं और जब आप ये दुनिया छोड़ जाते हो तो सब कैंडल मार्च करने निकल जाते हैं. पूरी दुनिया आपके सपोर्ट में खड़ी हो जाती है. क्‍या ये इंसानियत है ?

बिहारी होना गर्व की बात

मैं लगातार अपने हक के लिए लड़ रही हूं क्‍योंकि मैं बिहार की बेटी हूं हार नहीं मानूंगी. हम बिहारी है इसपर हमें गर्व होना चाहिए. हमारे बिहार के न जाने कितने उच्‍च पदाधिकारी ने नाम कमाए है हमें इसपर गर्व होना चाहिए. भारत में ही नहीं विदेशों में भी बिहारियों ने अपनी पहचान बनाई है.

सुशांत ने आत्‍महत्‍या क्‍यों की ?

मैं सुशांत सिंह राजपूत ने आत्‍महत्‍या क्‍यों की. उनके इस कदम से मैं भी परेशान हूं. दुखद है कि उन्‍होंने गुटबाजी, नेपोटिज्‍म से निकलकर एक अलग पहचान बनाई, और वो इस तरह चले गए. इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए. मैं सभी से विनती करती हूं कि आप आवाज उठाएं. हमारी जनता है जो किसी को उठा सकती है और गिरा स‍कती है.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें