11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह इस शख्स को करेगी इंडस्ट्री में लॉन्च, बोलीं- प्रतिभा को उड़ान मिलनी चाहिए

रत्नेश सिंह को अक्षरा सावन स्पेशल गाने से लॉन्च कर रही हैं. अक्षरा का मानना है कि हर प्रतिभा को एक उड़ान मिलनी चाहिए. हर प्रतिभाशाली कलाकार को मुक्कमल मंच मिलना चाहिए.

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अभिनय के क्षेत्र में नई लड़कियों को ब्रेक देने का श्रेय अक्सर दिग्गज कलाकारों को लेते सुना होगा. अब भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह एक नए प्रतिभाशाली लड़के को ब्रेक देने जा रही हैं. अक्षरा सिंह रत्नेश सिंह को ब्रेक दे रही हैं. रत्नेश उभरते हुए सिंगर हैं और वे बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से आते हैं. अक्षरा उन्हें भूषण कुमार की प्रतिष्ठित म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज से लॉन्च कर रही हैं.

रत्नेश सिंह को लॉन्च कर रहीं अक्षरा सिंह

रत्नेश सिंह को अक्षरा सावन स्पेशल गाने से लॉन्च कर रही हैं. अक्षरा का मानना है कि हर प्रतिभा को एक उड़ान मिलनी चाहिए. हर प्रतिभाशाली कलाकार को मुक्कमल मंच मिलना चाहिए. मैं आज यही कर रही हूँ. रत्नेश बेहद अच्छा गाते हैं. यह आप सबों को भी पता चल जाएगा कि इंडस्ट्री को एक अद्भुत कलाकार मिलने वाला है, जब टी-सीरीज का यह गाना रिलीज होगा. इसके अलावा भी रत्नेश सिंह के कई सुरीले गाने आने वाले दिनों में लोगों के समक्ष होंगे. रत्नेश उन गानों की तैयारी में जोर – शोर से लगे हैं. मैं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूँ.

‘डार्लिंग’ को लेकर बिजी हैं अक्षरा सिंह

आपको ये भी बताया दें कि अक्षरा सिंह इन दिनों बाबा मोशन पिक्चर की फिल्म ‘डार्लिंग’ कर रही हैं, जिसमें वे राहुल शर्मा के साथ नजर आने वाली है. राहुल शर्मा अब तक बॉलीवुड में कई सराहनीय प्रोजेक्ट पर काम कर चुके हैं, लेकिन निर्माता प्रदीप के शर्मा और निर्देशक रजनीश मिश्रा ने उन्हें अक्षरा सिंह के साथ ही भोजपुरी में लॉन्च करने का फैसला किया, क्यूँकि अक्षरा सिंह एक बेहतर कलाकार होने के साथ – साथ बेहद लोकप्रिय फेस हैं, जिसे अदाकारी से लेकर संगीत के क्षेत्र में भी महारत हासिल है. वे इंडस्ट्री की अकेली फ़ीमेल रॉक स्टार हैं और नारी शक्ति का भी प्रतीक हैं.

Also Read: Sawan Bhopuri Geet 2022: सावन की पहली सोमवारी पर पवन सिंह का ‘ले जात बाड़ू देवघर’ गाना वायरल, VIDEO
रजनीश मिश्रा ने की थी अक्षरा की तारीफ

रजनीश मिश्रा ने बताया था कि अक्षरा व्यवहार कुशल तो हैं, काम के प्रति समर्पित और समय की पाबंद भी हैं. डार्लिंग हम दोनों की पहली फ़िल्म है और इसमें वे इतनी सहज नज़र आईं कि लगा मानो हम पहले कई फिल्मों की शूटिंग कर चुके हैं. रजनीश मिश्रा ने बताया कि फ़िल्म के सेट पर भी उनके कोई बहाने नहीं हैं. हम फ़िल्म डार्लिंग के लिए एक बारिश सिक्वेंस शूट कर रहे थे, जिसमें कुछ परेशानी आ रही थी. फिर भी उनके चेहरे पर शिकन तक नहीं आई और उन्होंने अपना काम पूरा किया. मुझे लगता है अक्षरा का यही अप्रोच उनकी सफलता की कुंजी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें