19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Gana: लॉकडाउन में Monalisa के डांस Video बार बार देखे जा रहे, आपने देखा क्या?

bhojpuri gana, bhojpuri gane, bhojpuri song: Monalisa उन्होंने भोजपुरी दुनिया के साथ ही हिंदी फिल्मों और सीरियल्स में भी जबरदस्त पहचान बनाई है. उनके चाहने वालों की भी लिस्ट लंबी है.

bhojpuri gana, bhojpuri gane, bhojpuri song: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. उन्होंने भोजपुरी दुनिया के साथ ही हिंदी फिल्मों और सीरियल्स में भी जबरदस्त पहचान बनाई है. उनके चाहने वालों की भी लिस्ट लंबी है. वो हमेशा अपने फैंस को हॉट तस्वीरों से एंटरटेन करती रहती है. इस लॉकडाउन में मोनालिसा के ये डांस वीडियोज काफी वायरल हो रहे है, जिसे फैंस खूब देख रहे है.

Also Read: Lockdown में वायरल हो रहा Amrapali Dubey का डांस वीडियो, बोल्ड अदाओं से लगा रही आग

1. मेरी ये जवानी अनजानी कहानी

भोजपुरी फिल्म घरवाली बाहरवाली का सुपरहिट गाना ‘मेरी ये जवानी अनजानी कहानी’ मोनालिसा के हिट गानो में से एक रहा है. इस गाने पर अपने लटको झटकों से वो सबको इंप्रेस कर रही है. मोनालिसा का कातिलाना अंदाज देख कर उनके फैन दीवाने हो रहे है.

2. सेज पे तड़पता जवानी

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा का गाना यूट्यूब पर जितना भी पुराना हो जाए फिर भी फैंस के बीच वायरल होता ही रहता है. ऐसा ही उनका एक भोजपुरी गाना ‘सेज पे तड़पता जवानी’ यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. इस गाने को देख लोग उनकी अदाओं पर फिदा हो रहे है.

3. राजा देहिया फुल डोज खोजता

मोनालिसा का एक गाना काफी पॉपुलर हो रहा है. यह भोजपुरी गाना भोजपुरी फिल्म निहत्था का है और गाने के बोल है राजा देहिया फुल डोज खोजता. इस गाने में मोनालिसा काफी खूबसूरत दिख रही है. मोनालिसा का यह गाना उनके बेहद सेक्सी गानों में शुमार होता है.

4. केवड़िया के पाला सटा के

इस गाने में मोनालिसा के साथ पवन सिंह है. मोनालिसा की बढती फैन फॉलोइंग के चलते ये वीडियो एक बार फिर चर्चा में आ गया है. गाना बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें इन दोनों की जोड़ी को भी खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने में पवन सिंह और मोनालिसा दूल्हा-दुल्हन बने नजर आ रहे हैं और दोनों की कैमिस्ट्री शानदार है.

5. दिया गुल करा रानी

इस गाने में मोनालिसा के साथ पवन सिंह है. गाने में मोनालिसा और पवन सिंह की हॉट केमिस्ट्री लोगों को बेहद पसंद आ रही है. मोनालिसा के गाने में जबरदस्त डांस मूव्स देखने को मिल रहे हैं. ये गाना वेव म्यूजिक पर रिलीज किया गया है. दिया गुल करा रानी गाने को पवन सिंह और इंदु सोनाली ने गाया है, जबकि इसके बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं. यह गाना फिल्म ‘पवन राजा’ का है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें